वाराणसी: सेवा योजना कार्यालय वाराणसी एवं डॉ.घनश्याम सिंह पी. जी. कॉलेज सोयेपुर, लालपुर वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में 30.11.2024 प्रातः 10: 00 बजे वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया है।
rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर या QR CODE Scan कर आप सभी निःशुल्क पंजीयन कर सकते हैं। इसके लिए पासपोर्ट साइज का फोटो, अंक पत्र व प्रमाण पत्र. (Upload करना होगा) जाति प्रमाणपत्र का क्रमांक, मोबाइल नम्बर व पता होना चाहिए। अभ्यर्थी का user id और password बनाना होगा।