1 दिसंबर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विशेष-
एचआईवी की पहचान के चार दशक बाद भी यह एक विश्वव्यापी समस्या बना हुआ है। एचआईवी वायरस मानव शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करता है जब व्यक्ति का रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाता है तो उसे अनेक अवसरवादी संक्रमण हो जाता है इस स्थिति को एड्स कहते हैं।
एक अनुमान (2023)के अनुसार दुनिया में 39.9 मिलियन लोग एचआईवी संक्रमित हैं, अब तक एचआईवी/ एड्स से 32.7 मिलियन लोगों की मृत्यु हो चुकी है। दुनिया में कुल संक्रमित मरीजों में 18 मिलियन बच्चे हैं । भारतवर्ष में कुल एचआईवी संक्रमित मरीजों की संख्या 2.1 मिलियन है। 2010 से 2019 के बीच एचआईवी संक्रमण की दर में 23% की कमी आई है। यूएनएड्स के अनुसार 2021 में लगभग 85% एचआईवी संक्रमित लोगों को अपनी एचआईवी संक्रमण की स्थिति पता थी, जबकि बाकी लोग अपने एचआईवी संक्रमण की स्थिति से अनजान थे। 2021 के अंत में एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों में से 75% लोगों के पास एंटीरेट्रोवाइरल थेरेपी (एआरटी) तक पहुंच थी, एचआईवी से पीड़ित 81% गर्भवती लोगों के पास गर्भावस्था और प्रसव के दौरान अपने बच्चों को एचआईवी संचारित होने से रोकने के लिए एआरटी तक पहुंच थी। एक अनुमान के अनुसार 2030 तक वैश्विक स्तर पर नए एचआईवी संक्रमण और एड्स से संबंधित मौतों में 90% की कमी आएगी।
एचआईवी संक्रमण होता है:
- असुरक्षित यौन संबंध
- एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन के प्रयोग
- एचआईवी संक्रमित रक्त का उपयोग करने
- एचआईवी संक्रमित मां से बच्चे में
एचआईवी नहीं फैलता है:
- साथ में रहने से
- साथ में खेलने से
- कपडों के साझा प्रयोग करने से
- आलिंगन से
- चुंबन से
- मच्छर काटने से
- तालाब/स्विमिंग पूल में नहाने से
- एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को छूने से।
बचाव के उपाय:
- जीवनसाथी के प्रति वफादार रहें
- असुरक्षित यौन संबंध न बनाएं
- यौन संबंध बनाते समय नियमित एवं सही तरीके से निरोध का प्रयोग करें
- सदैव नए इंजेक्शन का प्रयोग करें व इंजेक्शन किसी के साथ साझा न करें
- रक्त का उपयोग एचआईवी जांच के उपरांत ही करें
एचआईवी संक्रमण में सामान्य लक्षण:
- बुखार
- खांसी
- पतला दस्त
- वजन कम होना
- मुंह में छाले पड़ना
- थकान
- गले में खराश
- कमजोरी
- जोड़ों एवं मांस पेशियों में दर्द
- शरीर पर लाल चकत्ते
किंतु उपरोक्त लक्षण अन्य बीमारियों में भी हो सकते हैं लक्षण के आधार पर किसी भी व्यक्ति के एचआईवी संक्रमित होने की स्थिति निर्धारित नहीं की जा सकती है, इसके लिए एचआईवी जांच कराना चाहिए सिर्फ रक्त जांच से ही किसी की एचआईवी की स्थिति निर्धारित की जा सकती है। एचआईवी संक्रमण के कई मरीजों में कई वर्षों तक संक्रमण के लक्षण दिखाई नहीं पड़ते हैं इसके पीछे व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता, खान-पान, जीवन-शैली एवं दवाओं की उपलब्धता इत्यादि का असर पड़ता है।
एचआईवी की जांच सभी सरकारी अस्पतालों में नाको द्वारा संचालित समेकित परामर्श एवं जांच केंद्र (आईसीटीसी) में नि:शुल्क की जाती है व एचआईवी संबंधित परामर्श भी प्रदान किया जाता है। एचआईवी पॉजिटिव आने पर व्यक्ति को इलाज हेतु ए आर टी एवं डॉट सेंटर संदर्भित किया जाता है। व्यक्ति की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखा जाता है।
एंटीरिट्रोवायरल थेरेपी सेंटर एआरटी सेंटर पर एचआईवी संक्रमित मरीजों को एंटीरिट्रोवायरल ड्रग नि:शुल्क प्रदान किया जाता है। ए आर टी सेंटर में चिकित्सक एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को न केवल एचआईवी की चिकित्सा प्रदान करते हैं बल्कि अवसरवादी संक्रमण जैसे- टीबी, खांसी, बुखार, डायरिया इत्यादि का भी इलाज किया करतें हैं। एआरवी ड्रग एचआईवी संक्रमित व्यक्ति को जीवनभर, सही समय पर एवं सही डोज में खाना होता है। परामर्शदाता उन्हें दवाओं से संबंधित परामर्श के साथ-साथ उन्हें जीवन के सभी पक्षों से संबंधित परामर्श तथा जीवन जीने का कौशल सीखते हैं।
शीघ्र निदान व नियमित एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी के साथ, एचआईवी से पीड़ित व्यक्ति लंबी अवधि तक गुणवत्ता पूर्ण व स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। निर्धारित एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी लेने से एक कम वायरल लोड प्राप्त करना और बनाए रखना मतलब संक्रमण का शून्य जोखिम करना है।
प्रीवेंशन आफ पैरेंट टू चाइल्ड ट्रांसमीशन सेंटर (पीपीटीसीटी) मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय में नाको द्वारा संचालित किया जाता है जिसमें गर्भवती महिलाओं का नि:शुल्क एचआईवी जांच किया जाता है उन्हें परामर्श भी प्रदान किया जाता है। एचआईवी संक्रमित महिलाओं को ए आर टी सेंटर संदर्भित किया जाता है, यदि संक्रमित महिला सही समय पर जांच कराकर नियमित एआरटी की दवा खाए तथा चिकित्सक के देखरेख में प्रसव कराए तो उसके बच्चे को एचआईवी के संक्रमण का खतरा बहुत कम होता है। एचआईवी संक्रमित महिला से पैदा होने वाले बच्चों को अर्ली इन्फेंट डायग्नोस्टिक (ईआईडी) कार्यक्रम के तहत 18 माह तक जांच एवं इलाज की सुविधा भी निःशुल्क प्रदान की जाती है।