सोमवार को अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने नगर निगम जलकल विभाग द्वारा वसूले जाने वाले जल मूल्य टैक्स वसूली की समीक्षा करते हुए खासी नाराजगी जताई। अपर नगर आयुक्त ने जल मूल्य टैक्स वसूली करने वाले अधीनस्थों को दो टूक शब्दों में रोजाना 10 बड़े बकायदारों से वसूली करने की हिदायत दी। अपर नगर आयुक्त ने समीक्षा समीक्षा बैठक में दो टूक शब्दों में अधीनस्थों को लक्ष्य के सापेक्ष जल मूल्य की वसूली नहीं होने पर वेतन रोकने की चेतावनी भी दी। अपर नगर आयुक्त ने जल मूल्य टैक्स की हर हफ्ते समीक्षा करने का भी निर्णय लिया।
बैठक में वार्ड वाइज़ खराब जल मूल्य टैक्स वसूली पर अपर नगर आयुक्त ने सभी कर संग्रहको जिनके द्वारा 40 भवन से कम है, कम वसूली की जा रही है उनके विरुद्ध तत्काल अनुशासनात्मक कार्यवाई अमल में लाये जाने के निर्देश सहायक अभियंता पुष्पेन्द्र सिंह को दिए।
उन्होंने कहा अगले सोमवार दोबारा जलमूल्य वसूली की समीक्षा की जाएगी प्रगति नही होने पर कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी।