दिल्ली में महिलाओं के लिए केजरीवाल का बड़ा ऐलान: हर महीने ₹1,000, चुनाव जीतने पर ₹2,100

Live News
'लॉन्ग टर्म वीजा' वाले पाकिस्तानी हिंदुओं को नहीं छोड़ना पडे़गा भारत, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टिभारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को सस्पेंड किया, पाकिस्तान को भेज दी औपचारिक 'चिट्ठी'पहलगाम आतंकी हमले के बाद क्या सीमा हैदर को जाना होगा पाकिस्तान? जानें उनके वकील ने क्या कहा?पहलगाम हमले के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक संपन्न, सरकार ने दी बड़ी जानकारीश्रीनगर के दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी, पहलगाम हमले के मद्देनजर लिया बड़ा फैसला'पहलगाम घटना से साबित हुआ कि आतंकवाद का धर्म होता है'- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंदइजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी से की बात, इन देशों के प्रमुखों ने भी किया फोन'गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर के बुलाया', पहलगाम पर सर्वदलीय बैठक में भाग लेंगे असदुद्दीन ओवैसीसिंधु जल समझौता पर रोक से परेशान पाकिस्तान, शिमला समझौता रद्द करने की गीदड़भभकी, जानिए क्या है ये एग्रीमेंटअब पाकिस्तान की खैर नहीं! भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, चीन समेत 20 देशों के राजनयिकों को बुलाकर दी पहलगाम आतंकी हमले की जानकारी
'लॉन्ग टर्म वीजा' वाले पाकिस्तानी हिंदुओं को नहीं छोड़ना पडे़गा भारत, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टिभारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को सस्पेंड किया, पाकिस्तान को भेज दी औपचारिक 'चिट्ठी'पहलगाम आतंकी हमले के बाद क्या सीमा हैदर को जाना होगा पाकिस्तान? जानें उनके वकील ने क्या कहा?पहलगाम हमले के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक संपन्न, सरकार ने दी बड़ी जानकारीश्रीनगर के दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी, पहलगाम हमले के मद्देनजर लिया बड़ा फैसला'पहलगाम घटना से साबित हुआ कि आतंकवाद का धर्म होता है'- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंदइजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी से की बात, इन देशों के प्रमुखों ने भी किया फोन'गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर के बुलाया', पहलगाम पर सर्वदलीय बैठक में भाग लेंगे असदुद्दीन ओवैसीसिंधु जल समझौता पर रोक से परेशान पाकिस्तान, शिमला समझौता रद्द करने की गीदड़भभकी, जानिए क्या है ये एग्रीमेंटअब पाकिस्तान की खैर नहीं! भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, चीन समेत 20 देशों के राजनयिकों को बुलाकर दी पहलगाम आतंकी हमले की जानकारी

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को महिलाओं के लिए एक नई योजना का ऐलान किया। इस योजना के तहत हर महिला के खाते में हर महीने ₹1,000 दिए जाएंगे। इतना ही नहीं, अगर आम आदमी पार्टी (AAP) फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव जीतती है, तो यह राशि बढ़कर ₹2,100 हो जाएगी।

हालांकि, केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि शुरुआती ₹1,000 की रकम चुनाव के बाद ही दी जा सकेगी। उन्होंने कहा, “चुनाव की तारीखें 10-15 दिनों में घोषित हो जाएंगी, इसलिए फिलहाल पैसे ट्रांसफर करना संभव नहीं है।”

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपनी कैबिनेट सहयोगी आतिशी के साथ इस योजना की घोषणा करते हुए विपक्षी भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनकी सरकार को बदनाम करने और उन्हें जेल भिजवाने की साजिश रची, जिससे इस योजना के लागू होने में देरी हुई।

केजरीवाल का महिलाओं को बड़ा तोहफा

केजरीवाल ने कहा, “मैं आज दिल्ली के लोगों, खासकर महिलाओं के लिए दो बड़ी घोषणाएं करने आया हूं। पहले ₹1,000 हर महिला को देने का वादा किया था। यह प्रस्ताव आज आतिशी जी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने पास कर दिया है। अब इस योजना को दिल्ली में लागू कर दिया गया है।

उन्होंने आगे कहा, “चुनाव जल्द घोषित हो सकते हैं, इसलिए फिलहाल पैसे ट्रांसफर करना संभव नहीं है। इसके अलावा, कई महिलाओं ने कहा कि ₹1,000 महंगाई के इस दौर में काफी नहीं है। इसलिए अब इस राशि को बढ़ाकर ₹2,100 प्रति महीने कर दिया गया है। इस योजना के लिए कल से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।”

‘ये रेवड़ी नहीं, समाज को मजबूत करने की पहल है’

भाजपा की आलोचना पर जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा, “जो भाजपा इसे ‘रेवड़ी’ कहती है, मैं इसे समाज को मजबूत करने और महिलाओं को सशक्त बनाने का कदम मानता हूं। भाजपा पूछती है कि पैसा कहां से आएगा… तो मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि 2015 में मैंने मुफ्त बिजली देने का वादा किया था और वो आज भी दिल्ली में मिल रही है।”

उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं जादूगर हूं। मैं खातों का जादूगर हूं।”

भाजपा का पलटवार: ‘पहले पंजाब की महिलाओं को पैसा दो’

केजरीवाल की इस घोषणा के तुरंत बाद भाजपा ने इसे चुनावी चाल करार दिया। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “केजरीवाल को पहले पंजाब की महिलाओं से किए गए वादे का जवाब देना चाहिए। वहां कितनी महिलाओं को उनके खातों में ₹1,000 मिले हैं?”

उन्होंने AAP पर तंज कसते हुए इसे ‘लॉलीपॉप’ करार दिया। पंजाब में 2022 के चुनाव से पहले AAP ने महिलाओं को ₹1,000 देने का वादा किया था, जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पिछले महीने इस बात को स्वीकारा और इसे पूरा करना अपना “मिशन” बताया।

दिल्ली में अब क्या होगा?

इस घोषणा के बाद दिल्ली में चुनावी माहौल और गर्म हो गया है। देखना होगा कि केजरीवाल की इस योजना को जनता कितना समर्थन देती है और भाजपा इसका मुकाबला कैसे करती है।

Loading

Book Showcase
Book 1 Cover

मोदी की विदेश नीति

By Ku. Rajiv Ranjan Singh

₹495

Book 2 Cover

पीएम पावर

By Kumar Amit & Shrivastav Ritu

₹228

संभोग से समाधि की ओरर

By Osho

₹288

चाणक्य नीति - चाणक्य सूत्र सहितढ़ता

By Ashwini Parashar

₹127

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »