तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पिछले हफ्ते हुई भगदड़ के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना में 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई थी और उनका 9 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था।
यह भगदड़ तब हुई जब अल्लू अर्जुन और फिल्म के संगीतकार देवी श्री प्रसाद ने अपनी नई फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की स्क्रीनिंग के दौरान अचानक थिएटर में एंट्री की। हजारों फैंस अपने चहेते स्टार की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई।
पुलिस ने क्या कहा?
हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन पर गैर इरादतन हत्या और जानबूझकर चोट पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं।
हैदराबाद पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने कहा, “थिएटर प्रबंधन या अभिनेताओं की टीम की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई थी कि वे थिएटर आने वाले हैं। न ही उनके लिए कोई अलग प्रवेश या निकास की व्यवस्था की गई थी।”
पुलिस के अनुसार, अल्लू अर्जुन रात 9:30 बजे मुख्य प्रवेश द्वार से थिएटर पहुंचे और 15-20 मिनट तक बाहर ही रहे। जैसे ही उनकी उपस्थिति की खबर फैली, भीड़ बेकाबू हो गई। सुरक्षा टीम द्वारा भीड़ को पीछे धकेलने की कोशिश ने स्थिति को और बिगाड़ दिया।
महिला और बच्चे पर क्या बीती?
भगदड़ में रेवती और उनका बेटा दम घुटने से बेहाल हो गए। पुलिस ने उन्हें भीड़ से निकालकर प्राथमिक उपचार दिया और पास के अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्भाग्यवश, रेवती की जान नहीं बचाई जा सकी, जबकि बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।
अल्लू अर्जुन का बयान और मदद का ऐलान
इस दुखद घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अल्लू अर्जुन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “इस त्रासदी से गहरा दुख हुआ है… मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से परिवार से मिलूंगा और उनका दर्द बांटने की कोशिश करूंगा।”
उन्होंने पीड़ित परिवार को ₹25 लाख की आर्थिक मदद और बच्चे के इलाज का पूरा खर्च उठाने का ऐलान भी किया है।
फैंस और इंडस्ट्री में हलचल
इस घटना ने फिल्म इंडस्ट्री और फैंस के बीच गहरी हलचल मचा दी है। अल्लू अर्जुन, जो अपने विनम्र स्वभाव और अद्भुत अभिनय के लिए जाने जाते हैं, इस विवाद में फंस गए हैं। हालांकि, उनके संवेदनशील कदम और मदद के ऐलान से फैंस का समर्थन अब भी उनके साथ बना हुआ है।