बीजेपी को जवाब: अरविंद केजरीवाल और आतिशी लड़ेंगे अपनी मौजूदा सीटों से चुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल अपनी मौजूदा सीट नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे। आम आदमी पार्टी (आप) ने आज अपनी चौथी और अंतिम उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज व गोपाल राय भी अपनी मौजूदा सीटों—कालकाजी, ग्रेटर कैलाश और बबरपुर से—चुनाव लड़ेंगे।

अब आप ने दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। अंतिम सूची जारी होने के तुरंत बाद, श्री केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी पूरे आत्मविश्वास और तैयारी के साथ चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने कहा, “बीजेपी गायब है। उनके पास न मुख्यमंत्री चेहरा है, न टीम, न योजना और न ही दिल्ली के लिए कोई विजन। उनके पास सिर्फ एक नारा है और वो भी गायब—’केजरीवाल हटाओ’। उनसे पूछो कि उन्होंने पांच साल में क्या किया, तो उनका जवाब होगा ‘हमने केजरीवाल को गाली दी’।”

श्री केजरीवाल ने आगे कहा कि आप के पास दिल्ली और इसके लोगों के विकास का विजन, एक योजना और इसे लागू करने के लिए पढ़े-लिखे नेताओं की टीम है। “हमारे पास 10 साल में किए गए कामों की एक लंबी सूची है। दिल्ली के लोग गाली देने वालों को नहीं, काम करने वालों को वोट देंगे।”

दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी में होने की संभावना है।

बीजेपी की चुनौती का जवाब

श्री केजरीवाल, सुश्री आतिशी और अन्य प्रमुख मंत्रियों को उनकी मौजूदा सीटों से चुनाव लड़ाने का फैसला बीजेपी की चुनौती का करारा जवाब है। बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची जारी करते हुए कहा था कि कई आप विधायक चुनाव लड़ने से डर रहे हैं। जब पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपनी मौजूदा सीट पाटपड़गंज से हटकर जंगपुरा से चुनाव लड़ने का फैसला किया, तो दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया था, “डिप्टी सीएम भाग गए, सोचिए डर कितना बड़ा है। अरविंद केजरीवाल और आतिशी भी भागेंगे।”

सत्येंद्र जैन को फिर मौका

आप की चौथी सूची में एक और बड़ा नाम पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन का है। 2022 में मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार हुए और अक्टूबर में जमानत पर रिहा हुए श्री जैन को उनकी मौजूदा सीट शकरपुर बस्ती से फिर से उम्मीदवार बनाया गया है। यह पार्टी का उनके प्रति मजबूत समर्थन दर्शाता है।

अन्य प्रमुख नाम

पश्चिमी दिल्ली की उत्तम नगर सीट से आप ने मौजूदा विधायक नरेश बाल्यान की पत्नी पूजा बाल्यान को उम्मीदवार बनाया है। यह फैसला नरेश बाल्यान के उस विवादित बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि वे सड़कों को “हेमा मालिनी के गालों” जैसा चिकना बनाएंगे। उनके इस बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें फटकार लगाई थी।

अन्य प्रमुख नामों में वरिष्ठ आप नेता दुर्गेश पाठक (राजेंद्र नगर) और अमानतुल्लाह खान (ओखला) को उनकी मौजूदा सीटों से दोबारा टिकट दिया गया है। वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती भी मालवीय नगर से फिर से उम्मीदवार होंगे।

सूची जारी होने के बाद दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आप की महिला विरोधी मानसिकता अब खुलकर सामने आ गई है।”

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »