काशी के इतिहास में पहली बार मेगा इंटरनेशनल दिव्यांग फैशन शो का आयोजन

अनमोल सेवा समिति एवं दिव्य समाज वाराणसी के संयोजन से 22 दिसंबर 2024 दिन रविवार को दोपहर 2:00 से शाम 5:00 तक, बनारस किला बाबतपुर एयरपोर्ट रोड वाराणसी में आयोजित किया जा रहा है जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से दिव्यांग कलाकार शामिल होंगे। फैशन शो के आयोजन समिति की अध्यक्ष डॉ सुनीता तिवारी, आयोजन सचिव श्री अरविंद चक्रवाल व संयोजक दिव्याँगबंधु डॉ उत्तम ओझा ने बताया कि इस तरह का आयोजन काशी में पहली बार हो रहा है जिसका उद्देश्य दिव्यांग कलाकारों को मंच प्रदान करना है ताकि उनका वास्तविक रूप से सशक्तिकरण किया जा सके।

फैशन शो के माध्यम से दिव्यांग कलाकारों को न केवल अवसर मिलेगा बल्कि उन्हें समाज में बराबरी का भी अनुभव होगा और उनका मनोबल बढ़ेगा। फैशन शो के आयोजन में सीमा मिश्रा व नीलू राय व की महत्वपूर्ण भूमिका है। वक्त जानकारी डॉ मनोज कुमार तिवारी मीडिया प्रभारी आयोजन समिति द्वारा दिया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »