दिव्यांग वर्ग को समर्पित एक काव्य संध्या का आयोजन

दिव्य कला मेला में दिव्यांग वर्ग को समर्पित एक काव्य संध्या का आयोजन राय व्योम फाउंडेशन एवं महिला काव्य मंच के सौजन्य से दिल्ली के इंडिया गेट स्थित कर्त्तव्य पथ पर किया गया।  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्य कला मेले का आयोजन किया जा रहा है जो कि दिव्यांग जनों को सशक्त बनाने और उन्हें हर क्षेत्र में समान अवसर और उपलब्धता को समर्पित है। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता राय व्योम फाउंडेशन की चेयरपर्सन एवं महिला काव्य मंच की वैश्विक अध्यक्ष डॉ. नीतू सिंह राय द्वारा किया गया । राय व्योम फाउंडेशन और महिला काव्य मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित काव्य संध्या में कवयित्री डॉ.नीतू सिंह राय, कवि मुकेश जी गुप्ता (चेयरपर्सन विजन दिव्यांग फा​उंडेशन),  चंचल हरेंद्र वशिष्ट, तरुणा पुंडीर, भावना अरोड़ा,उर्मिल गुप्ता,मधु वशिष्ट,इंदु मिश्रा किरण ने भावपूर्ण का​व्य प्रस्तुति दीं। सर्वप्रथम  पूनम ग्रोवर, उप प्रबंधक दिव्य कला मेला ने डॉ नीतू सिंह राय का पुष्प गुच्छ और शॉल पहनाकर स्वागत किया।

तत्पश्चात  चंचल हरेंद्र वशिष्ट की सरस्वती वंदना से  कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, श्रीमती इंदु मिश्रा ने कुशल संचालन किया और समय से कवि सम्मेलन का समापन हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम उप प्रबंधक श्रीमती पूनम ग्रोवर ने सभी को सम्मान पत्र प्रदान किए तथा राय व्योम फाउंडेशन की ओर से सभी प्रतिभागियों को सुंदर उपहार दिए गए। बहुत बड़ी संख्या में दर्शकों ने कार्यक्रम का आनंद लिया।

Loading

Translate »