बढ़ती हुयी शीत लहर में गौवंश को बचाव व राहत कार्यो का नगर आयुक्त ने औचक निरीक्षण करते हुये पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ राजेश वर्मा को इस शीत लहर में मुस्तैदी के साथ गौवंश की देखरेख और निगरानी करने के निर्देश दिये।
गुरूवार को नगर आयुक्त विनोद कुमार ने अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार के साथ बरौला बाईपास स्थित नंदी गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय गौशाला में नगर आयुक्त ने मौजूद केयर टेकर से राहत व बचाव कार्यो के बारे में जानकारी ली। नगर आयुक्त ने गौशाला में गौवंश के लिये पर्याप्त हरें चारे, गुड की मात्रा का भी सत्यापन करते हुये गौवंश को शीत लहर से बचाव के लिये काउ कोट पहनाने के साथ साथ गौशाला में जगह जगह अलाव जलाने के लिये भी निर्देश दिये।
नगर आयुक्त ने कहा आने वाले दिनों में शीत लहर का प्रक्रोप बढ़ने के साथ ही बारिश की भी संभावना से इंनकार नहीं किया जा सकता ऐसे में नगर निगम द्वारा अपनी दोनों गौशाला में राहत व बचाव की समुचित व्यवस्था की गयी है साथ ही अधीनस्थों को दिन व रात्रि में दो बार सघनता से गौशाला का निरीक्षण करने के लिये लगाया गया है। उन्होनें बताया कि गौशाला में गौवंश को शीत लहर से बचाव व राहत के लिये समुचित व्यवस्थाएं पायी गयी साथ ही पशु चिकित्सा व कल्याण अधिकारी को तत्काल गौशाला में अतिरिक्त तिरपाल, काउ कोट व काउ मैट की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये है।