नगर आयुक्त ने निर्माणाधीन निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

शुक्रवार को नगर आयुक्त विनोद कुमार ने नगर निगम निर्माण विभाग द्वारा शहर में कराये जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने एबीसी सेंटर और निर्माणाधीन कल्याण मंडप का बारीकी से निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने दोनों निर्माण स्थलों पर निर्माण सामग्री मानक गुणवत्ता को बेहद गंभीरता से लेने के निर्देश मुख्य अभियंता सुरेश चंद को दिए।

नगर आयुक्त ने सर्व प्रथम निर्माणाधीन ए0बी0सी0 सेन्टर का निरीक्षण किया गया। बिल्डिंग के प्लास्ट का नमूना जांच हेतु भेजने के निर्देश दिए गये। जंगलों पर खिडकी न लगाने पर नाराजगी व्यक्त की गयी। निर्माण कार्य का थर्ड पार्टी एंस्पेक्शन कराने के निर्देश दिए तथा कार्य समय से पूरा न होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा कार्याें को गुणवत्तापूर्वक कराने के निर्देश दिए गये। 

नगर आयुक्त ने निर्माणाधीन कल्याण मण्डप का निरीक्षण किया गया निर्देश दिए गये कि निर्माण कार्य डी0पी0आर0 के अनुसार गुणवत्तापूर्वक कराने के लिए कहा गया। कालम की शटरिंग मानक से ज्यादा होने पर निर्देश दिए कि मानकों का अनुपालन किया जाये।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »