ज़ी पंजाबी का शो “हीर ते टेढ़ी खीर” अपने अप्रत्याशित ट्विस्ट और दिल दहला देने वाले ड्रामा से दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे हुए है। पिछले एपिसोड में हमने देखा कि हीर राणा की कार के अंदर छिप जाती है ताकि उस घर का रहस्य पता लगा सके जिसने उसकी मदद की। लेकिन कहानी में नया मोड़ तब आता है जब सिमरन राणा से हाथ मिला लेती है।
आज के एपिसोड में, जब सिमरन घर लौटती है, अपने परिवार को धोखा देने के बाद वह कल्पना करती है कि उसे बाहर निकाल दिया जाएगा, लेकिन उसके आश्चर्य से वास्तविकता पूरी तरह से अलग होती है। गुस्से की जगह, उसके गर्भवती होने की खबर सुनकर परिवार बहुत खुश है, घर में खुशी और राहत का माहौल है।
क्या सिमरन सचमुच राणा की बुरी योजनाओं में शामिल है? या फिर कोई और चौंकाने वाला खुलासा होने वाला है?
देखिये “हीर ते टेढ़ी खीर” हर सोमवार-शनिवार रात 9:00 बजे सिर्फ ज़ी पंजाबी पर