2707.00 घनमीटर मिटटी की पायी गयी कमी-रिपोर्ट में सहायक अभियंता अवर अभियंता व सुपरवाइजर को पाया गया दोषी- ठेकेदार से होगी मिट्टी की क्षतिपूर्ति अर्थ दंड की संस्तुति
नगर निगम सीमा अंतर्गत शक्ति नगर पोखर की खुदाई के दौरान मिट्टी कहां गई प्रकरण के लिए नगर आयुक्त विनोद कुमार द्वारा अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव व अधिशासी अभियंता सिब्ते हैदर के नेतृत्व वाली जांच समिति ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट नगर आयुक्त के समक्ष जांच उपरांत सबमिट कर दी है। जांच रिपोर्ट की माने तो 2707.00 घनमीटर मिटटी पोखर की खुदाई के बाद कम पाई गई है प्रथम दृष्टा इसमें लापरवाही के लिए संबंधित सहायक अभियंता को चेतावनी, अवर अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि/ अनुशासनात्मक कार्रवाई और सुपरवाइजर के निलंबन की संस्तुति की गई है वहीं जांच रिपोर्ट में समिति ने मिट्टी के कम होने की क्षतिपूर्ति संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध आर्थिक दंड से रूप में वसूल करने के लिए भी संस्तुति की है।
अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने बताया जांच उपरांत समिति द्वारा जांच अग्रिम निर्णय के लिए नगर आयुक्त के पास स्वीकृति हेतु भेजी गई है उन्होंने बताया जांच में पाया गया कि
कुल खोदी गई मिट्टी – 9187.50 घनमीटर
उपयोग की मिट्टट्टी. 6480.51 घनमीटर
पाथवे में – 5104.15 घनमीटर का इस्तेमाल हुआ
खुले मैदान में – 843.75 घनमीटर का इस्तेमाल हुआ
निचली गलियों में 532.61 घनमीटर का इस्तेमाल हुआ
कुल उपयोग हुई मिटटी 6480.51
नदारद मिट्टी – 2707.10 घनमीटर