महाराष्ट्र के जलगांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई। यह हादसा तब हुआ जब लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के चलते कुछ यात्री घबराकर ट्रेन से उतर गए और पास से गुजर रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।
कैसे हुआ हादसा?
पुष्पक एक्सप्रेस, जो लखनऊ से मुंबई के बीच चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन है, जलगांव के पास माहेजी और पार्धाडे स्टेशनों के बीच रुकी थी। करीब शाम 5 बजे किसी यात्री ने आग की अफवाह के चलते ट्रेन की चेन खींच दी। इसी दौरान, दूसरी पटरी पर कर्नाटक एक्सप्रेस, जो बेंगलुरु से दिल्ली जा रही थी, गुजर रही थी। अफवाह की वजह से घबराए यात्रियों ने पटरियों पर छलांग लगा दी और कर्नाटक एक्सप्रेस से टकरा गए।
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच में ‘हॉट एक्सल’ या ‘ब्रेक-बाइंडिंग’ के कारण चिंगारियां उठी थीं, जिसने यात्रियों में आग की अफवाह फैला दी।
जांच और राहत कार्य जारी
रेलवे प्रशासन ने तुरंत भुसावल से एक एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन भेजी है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है। जलगांव के सामान्य अस्पताल और आसपास के निजी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। मौके पर राहत कार्य के लिए 8 एंबुलेंस और इमरजेंसी उपकरण जैसे ग्लास कटर और फ्लडलाइट्स भेजे गए हैं।
मुख्यमंत्री और अधिकारियों की प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा, “यह हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। मृतकों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। मैं जिला प्रशासन के साथ संपर्क में हूं और घायलों को हरसंभव मदद मुहैया कराई जा रही है।”
उन्होंने आगे बताया कि मंत्री गिरीश महाजन और जिलाधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा, “पूरे जिले का प्रशासन रेलवे अधिकारियों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य में लगा है। हम इस घटना पर पूरी नजर बनाए हुए हैं।”
जलगांव के संरक्षक मंत्री गुलाबराव पाटिल ने भी घटना पर शोक जताते हुए बताया कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं और राहत कार्य तेजी से जारी है।
घटना की भयावह तस्वीरें
घटना के बाद की तस्वीरें बेहद डरावनी हैं। पटरियों पर शव बिखरे पड़े थे, और कई घायल खून से लथपथ नजर आ रहे थे।
फिलहाल स्थिति
रेलवे प्रशासन और स्थानीय प्रशासन इस हादसे की जांच कर रहे हैं। यात्रियों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और घबराएं नहीं।