उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में आज आग लगने की घटना सामने आई। आग लगने के तुरंत बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य में जुट गईं। यह घटना महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 में हुई।

कोई जनहानि नहीं
खुशकिस्मती से इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। खाक चौक थाने के इंस्पेक्टर योगेश चतुर्वेदी ने बताया, “तुलसी चौराहा, पुरानी जीटी रोड के पास एक शिविर में आग लगी थी, लेकिन दमकल कर्मियों ने स्थिति को तेजी से नियंत्रण में ले लिया।”
स्नान जारी, अब तक करोड़ों ने लगाई आस्था की डुबकी
उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक, अब तक 397.4 मिलियन (करीब 39.74 करोड़) श्रद्धालु गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संगम में स्नान कर धर्म और आस्था का संदेश दिया।
पिछले सप्ताह भी हुआ था हादसा
इससे पहले, चटनाग घाट इलाके में 15 तंबुओं में आग लग गई थी। यह आग भी जल्द ही बुझा दी गई थी और कोई हताहत नहीं हुआ था। जांच में सामने आया कि ये तंबू अवैध रूप से लगाए गए थे।
29 जनवरी की भगदड़ में 30 की मौत
महाकुंभ में 29 जनवरी को एक भयावह भगदड़ हुई थी, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ने मृतकों के परिजनों को ₹25 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि एक विशेष समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी।
महाकुंभ में शेष प्रमुख स्नान तिथियां
- 12 फरवरी – माघी पूर्णिमा
- 26 फरवरी – महाशिवरात्रि