देश में निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक, एक्सिस बैंक ने 7-14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए आयोजित वार्षिक अखिल भारतीय कला, शिल्प और साहित्य प्रतियोगिता स्प्लैश के राष्ट्रीय विजेताओं को सम्मानित किया। विजेताओं को एक्सिस बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों- अमिताभ चौधरी, एमडी और सीईओ; राजीव आनंद, डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर; राजकमल वेम्पति, हैड- एचआर और अर्जुन चौधरी, ग्रुप एक्जीक्यूटिव ने मुंबई स्थित एक्सिस हाउस में सम्मानित किया।

प्रतियोगिता के छह फाइनलिस्ट्स को प्रत्येक को 1 लाख रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की गई, साथ ही विवो, बीएसए साइकल्स, अमेरिकन टूरिस्टर और बोट जैसे साझेदारों की ओर से शानदार उपहार और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी दिए गए। इसके अलावा, उपविजेताओं को प्रत्येक को 50 हजार रुपए प्रदान किए गए।
7 – 10 वर्ष आयु वर्ग के विजेता
- कला: एस. थरुनिका, कैंपियन एंग्लो इंडियन स्कूल, तमिलनाडु
- शिल्प: पी. यश्वी, सेंथिल पब्लिक स्कूल, सलेम, तमिलनाडु
- साहित्य: शरण्या घोष, आवर लेडी क्वीन ऑफ द मिशन स्कूल, कोलकाता
11 – 14 वर्ष आयु वर्ग के विजेता:
- कला: काव्या गुगाले, विबग्योर हाई स्कूल एनआईबीएम, पुणे
- शिल्प: माधव, नियो लर्निंग स्कूल, पदमपुर, राजस्थान
- साहित्य: प्रतीक मिश्रा, ओडिशा आदर्श विद्यालय, पुरी, ओडिशा
प्रतियोगिता ने इस वर्ष एक नए कीर्तिमान को छूते हुए पूरे भारत से 9 लाख से अधिक प्रविष्टियाँ हासिल कीं, जो वर्ष दर वर्ष लगभग 40% की वृद्धि दर्शाती हैं। फिजिटल (भौतिक और डिजिटल दोनों माध्यमों से) प्रारूप में प्रतियोगिता आयोजित कर बैंक ने यह सुनिश्चित किया कि प्रत्येक बच्चे को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिले।
इस अवसर पर एक्सिस बैंक के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, अनूप मनोहर ने कहा, “स्प्लैश केवल एक प्रतियोगिता ही नहीं है, बल्कि एक ऐसा मंच भी है, जहाँ युवा प्रतिभाएँ अपनी सोच और कल्पनाओं को कला, चित्रकला और साहित्य के माध्यम से व्यक्त कर सकती हैं। हमें गर्व है कि इतने बड़े पैमाने पर प्रतिभाशाली बच्चों ने इस प्रतियोगिता को राष्ट्रीय स्तर पर सफल बनाया। यह पहल हमेशा से इन होनहार बच्चों की प्रतिभा को खोजने, पोषित करने और सम्मानित करने के लिए रही है। इस प्रतियोगिता की भव्यता दर्शाती है कि हम अपने ग्राहकों और समुदायों के विकास और कल्याण में पूरी तरह संलग्न हैं।”
प्रतिभागियों के मूल्यांकन के लिए अमर चित्र कथा के ग्रुप आर्ट डायरेक्टर सविओ मस्कारेनहास, एल.एस. रहेजा स्कूल ऑफ आर्ट, मुंबई के पूर्व छात्र शरद तावड़े, और आर्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के प्रतिष्ठित कलाकार विक्रांत शिटोले की जूरी टीम ने अहम् भूमिका निभाई।
युवा प्रतिभाओं को कृतज्ञता और आभार की भावना को रचनात्मक रूप से व्यक्त करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से एक्सिस बैंक ने 3,300 से अधिक स्कूलों और अपने 5,500 से ज्यादा शाखाओं के नेटवर्क के माध्यम से इस पहल को पूरे भारत में सक्रिय रूप से प्रचारित किया।