संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल कोइराजपुर के परिसर में आज दिनांक 25 मार्च 2025 को भारतीय क्रिकेट जगत के प्रख्यात एवं प्रतिष्ठित खिलाड़ी विनोद कांबली का आगमन हुआ जो अपनी आक्रामक बैटिंग शैली के लिए विश्व विख्यात रहे हैं। संस्था सचिव श्री राहुल सिंह जी एवं संस्था निदेशिका डॉ० वंदना सिंह जी के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया एवं क्रिकेट जगत में भारतीय गौरव एवं तिरंगे की शान को वैश्विक पटल पर ले जाने वाले श्री विनोद कांबली जी के प्रति विशेष आभार एवं कृतज्ञता ज्ञापित की गई।

विद्यालय की क्रिकेट टीम के कप्तान रौनक सिंह ने अपने टीम सहित विनोद कांबली के साथ हुए विशेष संवाद सत्र में क्रिकेट से संबंधित कई सवाल पूछे जिस पर उन्होंने अपनी बेबाक राय रखी, अपने क्रिकेट जीवन के दिनों को याद करते हुए उन्होंने उस समय के कई मशहूर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए उनसे संबंधित रोचक घटनाएं बतायीं एवं खेल की बारीकियों को समझाया। क्रिकेट में सफलता के सवाल पर उन्होंने ईश्वर के आशीर्वाद सहित माता-पिता की सेवा को महत्वपूर्ण बताते हुए निडर होकर खेलने एवं निरंतर अभ्यास को अनिवार्य बताया।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी 600 से अधिक रनों की साझेदारी को याद करते हुए उन्होंने कहा कि खेल खेलते समय दिल और दिमाग का संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता है। इस अवसर पर शैलेश ठाकुर , दिलीप सिंह सहित क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष पवन सिंह तथा पंकज श्रीवास्तव जी एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ o नीलम सिंह ने क्रिकेट खिलाड़ी विनोद कांबली का विशेष आभार प्रकट करते हुए कहा कि खेल, व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक है साथ ही साथ उन्होंने यह भरोसा भी दिलाया कि विद्यार्थियों के खेल- कौशल को बढ़ाने के लिए विद्यालय उन्हें भरपूर अवसर उपलब्ध कराने हेतु सदैव तत्पर रहेगा।