जमालपुर क्षेत्र में सफाई के बुरे हालत देखकर सुबह सुबह नगर आयुक्त विनोद कुमार का मूड ऑफ हो गया। गुरूवार सुबह सिविल लाइन जमालपुर क्षेत्र में निरीक्षण पर निकले नगर आयुक्त को शमशाद मार्केट से जमालपुर तक, जमालपुर पुल के नीचे, वैन्डिग जोन में अतिक्रमण भरे हुये नाले महेशपुर बाईपास पर जगह जगह कचरा पड़े होने सड़क की सफाई, नालों की सफाई व कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन की स्थिति बेहद खराब़ दिखाई दी जहॉ निरीक्षण मे इस क्षेत्र के जोनल अधिकारी/कर निर्धारण अधिकारी आर0पी0सिंह उपस्थित नहीं मिले मौके पर नगर आयुक्त ने मोबाइल पर सम्पर्क करना चाहा तो भी जोनल अधिकारी ने कोई रिस्पांस नहीं दिया जिस पर नगर आयुक्त ने नाराज़गी दिखाते हुये सफाई में खराब स्थिति के लिये जोनल अधिकारी आर0पी0सिंह को जिम्मेदार मानते हुये कार्य में लापरवाही, अधीनस्थों पर नियंत्रण न होने व जोन में साफ सफाई व नाला सफाई की खराब़ स्थिति मिलने पर अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव को तत्काल स्पष्टीकरण तलब करने व अगले 24 घंटे में जोनल अधिकारी को जोन में जमालपुर क्षेत्र, महेशपुर क्षेत्र में मौजूद रहकर व्यवस्थाओं में सुधार लाने की कड़ी हिदायत दी है।


जमालपुर कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन के कार्यशील होने के बाद भी सड़क पर कचरें का ढेर देखकर नगर आयुक्त ने तत्काल अर्बन कम्पनी के विरूद्ध सख्त एक्शन लेतेे हुये नोटिस देने के निर्देश दिये तो वही शहर की सफाई व्यवस्था के लिये पूर्ण रूप से उत्तरदायी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश कुमार को नगर आयुक्त ने चेतावनी देते हुये एसएफआई प्रदीप पाल का स्पष्टीकरण तलब करने के लिये कहा है।
जमालपुर रोड निकट सेनेटरी गेट से जमालपुर पुल के नीचे बंद रेलवे क्रासिंग तक सड़क के दोनों साइड फुटपाथ, नाले व नगर निगम वैन्डिग जोन में पुराना फर्नीचर विक्रेता, चारा विक्रेताओं, सब्जी विक्रेता, सील बट्टा, कूलर, फर्नीचर आदि विक्रेताओं द्वारा अवैध रूप से फुटपाथ, वैन्डिग जोन व नाले पर अतिक्रमण को देखकर नगर आयुक्त ने मौके पर इनके विरूद्ध सख्त कार्यवाई करते हुये अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। नगर आयुक्त ने अतिक्रमण को चिन्हित करने से पूर्व इस क्षेत्र की वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी कराते हुये 24 घंटे में मुनादी उपरान्त उप नगर आयुक्त अमित कुमार, सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह, जोनल अधिकारी व पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही तत्काल कराये जाने के निर्देश दिये।
नगर आयुक्त ने कहाः
सिविल लाइन क्षेत्र में जमालपुर अनूपशहर बाईपास व महेशपुर बाईपास बेहद महत्वपूर्ण रोड है इस रोड की खुबसूरती को अवैध वैन्डर्स द्वारा खराब कर दिया गया है सेनेटरी गेट से जमालपुर पुल के नीचे अवैध अतिक्रमणकर्ताओं ने ट्रेफिक, नाला सफाई को बाधित कर दिया है जिस पर कार्यवाही के लिये अधीनस्थों को निर्देश दिये गये है सभी अतिक्रमणकर्ताओ की वीडियाग्राफी/फोंटोग्राफी कराकर चिन्हित कर लिया गया है।
ये साथ में रहेः
अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, तहसीलदार विनय राय, मीडिया सहायक अहसान रब, स्टेनों देशदीपक