नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) अंडरग्रेजुएट 2025 के लिए 13 मई से 16 मई तक होने वाली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा देशभर के विभिन्न शहरों सहित विदेशों में भी आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, वे cuet.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।

इससे पहले एनटीए ने परीक्षा केंद्र और शेड्यूल से संबंधित सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी की थी। CUET UG 2025 परीक्षा 13 मई से 3 जून तक कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी।
कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड:
- आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
- “Download CUET UG 2025 Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।
- अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करें।
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर देख सकते हैं।
- उसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
अगर किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी हो या उसमें कोई गलती हो, तो वे एनटीए हेल्पडेस्क नंबर 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या ईमेल के माध्यम से cuet-ug@nta.ac.in पर लिख सकते हैं।
एनटीए ने बताया कि बाकी दिनों की परीक्षाओं के एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी किए जाएंगे।
CUET UG 2025: परीक्षा पैटर्न और समयावधि
- प्रत्येक पेपर में कुल 50 प्रश्न होंगे, जो सभी अनिवार्य होंगे।
- प्रत्येक पेपर की अवधि 60 मिनट होगी।
- परीक्षाएं मल्टीपल शिफ्ट्स में आयोजित होंगी, जो उम्मीदवारों की संख्या और उनके द्वारा चुने गए विषयों के आधार पर तय की जाएंगी।
CUET UG 2025 में कुल 37 भाषाओं, 23 डोमेन-स्पेसिफिक विषयों, और एक जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट शामिल है। उम्मीदवार अधिकतम पाँच विषय चुन सकते हैं, जिनमें भाषा और एप्टीट्यूड टेस्ट भी शामिल हो सकते हैं।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उनका पालन करें।