वाराणसी : शैक्षणिक उत्कृष्टता की दिशा में एक बड़ी छलांग लगाते हुए, डॉ. घनश्याम सिंह महाविद्यालय,सोयेपुर,लालपुर,वाराणसी के छात्रों ने विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम 2024-2025 में अभूतपूर्व सफलता अर्जित की है। महाविद्यालय के छात्रों ने विभिन्न संकायों और पाठ्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय रैंकिंग में टॉप टेन सूची में अपनी जगह बनाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, छात्रों ने न केवल शीर्ष दस सूची में अपना स्थान बनाया, बल्कि इनमें से चार छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक हासिल किए हैं। जिनमें एम.एड. में शिखा सिंह, एम.एससी.भौतिक विज्ञान में पूजा पटेल,एम.एससी. बायोटेक्नोलॉजी में शशांक गुप्ता,एम.ए.भूगोल में प्रशांत सिंह सहित एम.एड.,फिजिक्स,केमेस्ट्री,।



बायोटेक्नोलॉजी, हिन्दी, भूगोल, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, शिक्षा शास्त्र आदि विषयों में कुल 38 विद्यार्थीओं ने विश्वविद्यालय रैंकिंग में शीर्ष दस(टॉप टेन) की वरीयता सूची में स्थान अर्जित किया है। यह शानदार उपलब्धि न सिर्फ महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है, बल्कि यह क्षेत्र की शैक्षिक तस्वीर को भी उज्जवल करती है। यह परिणाम महाविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, शिक्षकों के समर्पण और छात्रों की अथक मेहनत को दर्शाता है।

इस ऐतिहासिक सफलता पर महाविद्यालय के प्रबंधक नागेश्वर सिंह ने छात्रों और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि “यह हमारे लिए अत्यंत गर्व का क्षण है।विश्वविद्यालय रैंकिंग में 4 स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) और शीर्ष दस (टॉप टेन) में 38 स्थान मिलना यह प्रमाणित करता है कि हम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अपने लक्ष्य को सही दिशा में प्राप्त कर रहे हैं। हम अपने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और उन्हें निरंतर प्रेरित करते रहने के लिये कृतसंकल्पित हैं।”

