आप सभी को एवीके न्यूज़ सर्विस परिवार की तरफ से आप और आपके पूरे परिवार को दीपोत्सव एवं दीपावली की
हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगलकामनाएं! 🎉

ईश्वर आपके जीवन में सुख, समृद्धि, यश, कीर्ति, धन, सम्पन्नता, स्वास्थ्य और हर्षोल्लास में निरंतर वृद्धि करें।

दीपावली का वास्तविक अर्थ केवल दीप जलाना या सजावट करना नहीं, बल्कि यह हमारे भीतर के अंधकार को मिटाने का संदेश देती है।
यह पर्व हमें सिखाता है कि जीवन से अज्ञान, अहंकार, नकारात्मकता और आलस्य जैसे अंधकार को दूर कर ज्ञान, प्रेम, शांति और सद्भाव का प्रकाश फैलाना ही सच्ची दीपावली है।
जब हम स्वच्छता, संयम, सुरक्षा और स्नेह के साथ यह पर्व मनाते हैं, तभी यह सच्चे अर्थों में “दीपोत्सव” कहलाता है।
आइए इस दीपावली, हम सब न केवल अपने घरों को,बल्कि अपने हृदयों को भी प्रकाश से भर दें।
🌼 जहाँ दीप जले, वहाँ आशा हो,
🌼 जहाँ रोशनी फैले, वहाँ समृद्धि हो,
🌼 और जहाँ मुस्कान हो, वहाँ सच्ची दीपावली हो।
“नमस्ते सर्व लोकानां ।
जननीमब्धि सभवाम् ।
श्रियं मुन्निद्र पद्मां श्री विष्णु वाससं स्थिताम् ।”
शुभ दीपावली!
