हाउस टैक्स की विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर निगम सेवा भवन में उपभोक्ताओं को इधर उधर के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने जनता की सहूलियत व गृहकर संबंधी समस्याओं के निदान के लिए सेवा भवन में गृहकर हेल्प डैस्क बनवाई है।

शुक्रवार को नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव के साथ इस हेल्प डैस्क का शुभारंभ करते हुए प्रभारी कर निर्धारण अधिकारी आरके कमल को अगले चार दिनों में जनमानस को अलीगढ़ नगर निगम की वेबसाइट पर स्वकर निर्धारण की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था को लागू करने के लिए कहा।
नगर आयुक्त ने बताया कि संपत्ति कर के संबंध में नागरिक अपनी समस्याओं के संबंध में अपने ज़ोन के अनुसार सीधे ज़ोनल अधिकारी से संपर्क कर सकते है।
- ज़ोन-1 के ज़ोनल अधिकारी सहायक नगर आयुक्त तपस्या यादव जिनका मोबाइल नंबर 8052937139 है
- ज़ोन-2 के ज़ोनल अधिकारी कर अधीक्षक बेचन प्रसाद जिनका मोबाइल नंबर 9454590336 है
- ज़ोन-3 के ज़ोनल अधिकारी उप नगर आयुक्त अमित कुमार सिंह जिनका मोबाइल नंबर 9454022022 है
- ज़ोन-4 के ज़ोनल अधिकारी सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह जिनका मोबाइल नंबर 991063364 है
नगर आयुक्त ने बताया कि नागरिक सम्पत्ति कर की गणना निम्न प्रकार से कर सकते हैं –
- आवासीय भवन के वार्षिक मूल्य की गणना हेतु कुल कवर्ड क्षेत्रफल का 80 प्रतिशत (कारपेट क्षेत्रफल) लिया जायेगा।
- कारपेट क्षेत्रफल x 12 x दर जो भी गणना आयेगी, उस पर भवन के निर्माण की अवधि के अनुसार छूट दी जायेगी।
- अनावासीय भवन के वार्षिक मूल्य की गणना के लिये भवन का तलवार कुल आच्छादित क्षेत्रफल x दर x गुणांक (भवन के प्रकार) x 12
- ऑन लाइन कर निर्धारण हेतु अतिशीघ्र व्यवस्था उपलब्ध होगी।
- ऑन लाइन/ऑफ लाइन कर निर्धारण हेतु भवन के पंजीकृत प्रपत्र लगाना अनिवार्य होगा।
- मासिक किराया दरें ऑन लाइन व कार्यालय में उपलब्ध हैं
- भवन स्वामी को कुल वार्षिक मूल्यांकन का 12.5 प्रतिशत गृहकर, 8 प्रतिशत जलकर व 4 प्रतिशत ट्रैनेज कर देय होगा।
- जिन क्षेत्रों में पानी की लाइन नहीं है वहाँ के भवन स्वामियों को जलकर देय नहीं होगा।
आपका सहयोग ही हमारी शक्ति है!
AVK News Services, एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार प्लेटफॉर्म है, जो आपको सरकार, समाज, स्वास्थ्य, तकनीक और जनहित से जुड़ी अहम खबरें सही समय पर, सटीक और भरोसेमंद रूप में पहुँचाता है।
हमारा लक्ष्य है – जनता तक सच्ची जानकारी पहुँचाना, बिना किसी दबाव या प्रभाव के। लेकिन इस मिशन को जारी रखने के लिए हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है।
यदि आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली खबरें उपयोगी और जनहितकारी लगती हैं, तो कृपया हमें आर्थिक सहयोग देकर हमारे कार्य को मजबूती दें।
आपका छोटा सा योगदान भी बड़ी बदलाव की नींव बन सकता है।