उत्तर प्रदेश शासन की नगरों में विकास की सर्वाेच्च प्राथमिकता की योजना मुख्यमंत्री-ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम(अर्बन) (सी.एम. ग्रिड्स)योजनान्तर्गत अलीगढ़ नगर निगम द्वारा पैकेज-3 फेज़ 2 के अंतर्गत रामघाट रोड स्थित ए०डी०ए० ऑफिस से स्वर्ण जयन्ती नगर होते हुए क्वार्सी बाईपास तल लगभग 1.462 किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य अब शुरू हो गया है।

शुक्रवार को महापौर प्रशांत सिंघल नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा व पार्षद भूपेन्द्र सिंह की मौजूदगी में विधिवत पूजा अर्चना के साथ इस सड़क के समेकित विकास एवं उन्नयन कार्य का शिलान्यास हुआ। इस अवसर पर महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा महापौर ने कहा शहर के विकास में स्वर्ण जयंती नगर में शुरू हुआ आज का ये कार्य विकास की नई गाथा लिखेगा-शहर के कोने-कोने में विकास होगा आज तो मात्र ये ट्रेलर है शहर के हर एक कोने में विकास की गंगा बहेगी।
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा जनाकांक्षाओं के अनुरूप रिकॉर्ड समय अवधि में इस वर्ल्ड क्लास सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। सीएम ग्रिड अन्तर्गत सभी सड़कों पर प्लांटेशन भी होगा सीएम ग्रिडस की हर सड़क पर कार्य पूर्ण होने के साथ ही प्लांटेशन भी करेंगे ताकि ग्रीन अलीगढ़ क्लीन अलीगढ़ की परिभाषा भी सार्थक सिद्ध हो सके। नगर आयुक्त ने इस सड़क के संबंध में बताया कि सीएम ग्रिड योजना के तहत रामघाट रोड स्थित ए०डी०ए० ऑफिस से स्वर्ण जयन्ती नगर होते हुए क्वार्सी बाईपास तक सड़क का समेकित विकास एवं उन्नयन कार्य जिसकी कुल लम्बाईरू1.462 कि० मी०, लागतरू 2149 लाख है व कार्यदाही एजेंसी मेसर्स अमित ट्रेडर्स है।
उन्होंने बताया कि इस सड़क निर्माण के अंतर्गत उपरगामी विद्युत लाइन को भूमिगत किये जाना,विभिन्न प्रकार की भूमिगत केवल हेतु एचडीपीई पाईप द्वारा डक्ट निर्माण,फुटपाथ का निर्माण,स्ट्रीट लाइट,कैरिज वे का सुदृद्दीकरण अन्य विविध कार्य शामिल है। उन्होंने बताया कि कार्य की दिनांक से कार्य समाप्ति का दिनाँक 26.05.2026 निर्धारित की गई है। कार्यक्रम में मुख्य अभियंता सुरेश चंद अधिशासी अभियंता बिजेन्द्र पांडेय, सहायक अभियंता अखंड प्रताप सिंह स्टेनो देशदीपक, मीडिया सहायक एहसान रब एसएफआई योगेंद यादव डॉ तरुण शर्मा व वार्ड 33 व 38 के प्रतिनिधि मौजूद थे।