माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी सहित अनेकों वीवीआईपी जनप्रतिनिधियों के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम अलीगढ़ द्वारा निर्धारित रूट पर व्यापक स्तर पर तैयारियाँ की जा रही हैं। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने अभी अनूपशहर रोड कलेक्ट्रेट शमशाद मार्केट जमालपुर बाईपास तक का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उनके साथ अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव मुख्य अभियंता बीके सिंह मौजूद रहे।

निरीक्षण में नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए की सभी व्यवस्थाओं को आज रात्रि तक ही प्रत्येक दिशाओं में पूर्ण कर लिये जाए सभी डिवाइडरों सड़कों और गंदी दीवारों को साफ कराया जाए l उन्होंने देखा डिवाइडरों की रंगाई पुताई का कार्य जोर-शोर से कराया जा रहा है लगभग नगर निगम के सभी कार्य अपने अंतिम पड़ाव पर हैं l उन्होंने कहा वीवीआईपी कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नगर आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि “निर्धारित रूट पर साफ सफाई, पेयजलापूर्ति व अतिक्रमण हटाने और व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर निगम की है और इसमें किसी भी स्तर पर चूक स्वीकार्य नहीं होगी।