अलीगढ़ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड अलीगढ़ में संचालित इलेक्ट्रिक बसों का संचालन नगरीय सीमा के अंतर्गत कराये जाने के संबंध में पिछले दिनों 2 दिसंबर 2025 को अलीगढ़ मंडलायुक्त सभागार में आलीगढ़ मंडलायुक्त संगीता सिंह की अध्यक्षता में हुई अलीगढ़ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक मंडल की 15वीं बैठक में निदेशक मण्डल द्वारा सम्यक् विचारोपरान्त, प्रमुख सचिव महोदय, नगर विकास विभाग, उ०प्र० शासन द्वारा दिनांक 31.10.2025 को प्रदेश की समस्त एस.पी.वी. में संचालित नगरीय बसों का संचालन नगर सीमा के अन्तर्गत कराये जाने के निर्देशों के अनुक्रम में अलीगढ़ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड, अलीगढ़ में संचालित नगरीय इलेक्ट्रिक बसों का संचालन अलीगढ़ शहर की नगर निगम सीमा के अन्तर्गत कराये जाने एवं अलीगढ़ शहर की जनता को आवागमन के लिये समयबद्ध नगरीय परिवहन की यथा-संभव 15-15 मिनट के अन्तराल पर सुविधा प्रदान करने को दृष्टिगत रखते हुये उपरोक्त रूटों के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श के बाद संज्ञान लेकर अनुमोदन प्रदान किया गया।

बेठक में यह भी विचार-विमर्श किया गया कि अलीगढ़ शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं व्यवस्थित बनाने, बढ़ते ट्रैफिक को नियंत्रित करने तथा अलीगढ़ शहर की जनता के आवागमन के लिये समयबद्ध सुरक्षित एवं पर्यावरण अनुकूल नगरीय परिवहन की सुविधा सुलभ प्रदान करने तथा अलीगढ़ सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड अलीगढ़ में संचालित नगरीय इलेक्ट्रिक बस सेवा को प्रभावी एवं विश्वसनीय बनाने हेतु सारसौल से बोनेर तक ई०-रिक्शा व ऑटो का प्रतिबन्ध करने के लिये निदेशक मण्डल अलीगढ़, जिलाधिकारी अलीगढ़, नगर आयुक्त नगर निगम अलीगढ़, उपाध्यक्ष अलीगढ़ विकास प्राधिकरण अलीगढ़, क्षेत्रीय प्रबन्धक उ०प्र०रा०स०परिवहन निगम, अलीगढ़ द्वारा पुलिस अधीक्षक यातायात अलीगढ़, को सुझाव दिया गया तथा साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सारसौल से बोनेर तक स्टॉपेज को चिन्हित कर नगर आयुक्त से समन्वय स्थापित कर स्टॉपेज साइन बोर्ड लगाये जायें।
उपरोक्त के क्रम में शासनादेश एवं मंडलायुक्त के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार नगरीय परिवहन को अधिक प्रभावी बनाने तथा नागरिकों को सुरक्षित सुव्यवस्थित एवं सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ट्रैफिक विभाग, परिवहन विभाग एवं नगर विकास (अर्बन ट्रांसपोर्ट) से संबंधित अधिकारियों के साथ कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर के सभागार में विस्तृत समीक्षा बैठक की।
बेठक में नगर आयुक्त द्वारा 26 दिसंबर से निर्धारित ग्रीन कॉरिडोर रूट पर बसों के संचालन का ट्रायल, 31 दिसम्बर तक सभी ई बस स्टैंड पर संकेतक ओर डिस्प्ले, 1 फरवरी 2026 से ई रिक्शों/टेम्पो को रूट पर न चलाने का नोटिस, 15 फरवरी से निर्धारित ग्रीन कॉरिडोर रुट पर ई रिक्शा/टेम्पो का चलना पूर्णतः बंद व 16 फरवरी से नोटिस की अवहेलना व पाबंदी के बाद रूट पर चलने वाले ई रिक्शा/टेम्पो को सीज़ करने की कार्रवाई व 2 बार से अधिक सीज़ करने के बाद भी न मानने वाले ई रिक्शा/टेम्पो का लाइसेंस व पंजीकरण निरस्त करने की कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।
समीक्षा बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने अलीगढ़ के रोज़मर्रा के यात्रियों के लिए एक आधुनिक, सुरक्षित और सुव्यवस्थित सार्वजनिक परिवहन सेवा शीघ्र प्रारंभ करने का निर्णय लिया। इसी क्रम में नगरीय क्षेत्र में सूत मिल चौराहे से बोनेर कट तक सुबह 6 से रात्रि 10 बजे तक लगभग 10 किलोमीटर लंबे मार्ग को ग्रीन कॉरिडोर के रूप में विकसित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस मार्ग को विशेष रूप से दैनिक यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थित किया जाएगा।
नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि नुमाइश की समाप्ति के पश्चात परिवहन विभाग द्वारा इस रूट पर ई-बसों के संचालन का ट्रायल प्रारंभ किया जाए, ताकि भविष्य में नियमित संचालन की दिशा में आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरी की जा सकें। उन्होंने कहा कि ई-बसों का संचालन न केवल यातायात को सुगम बनाएगा बल्कि प्रदूषण नियंत्रण और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।
नगर आयुक्त ने ट्रैफिक पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त रूट पर यातायात प्रबंधन की दृष्टि से ई-रिक्शा संचालन को व्यवस्थित करने की कार्यवाही आगामी दो माह के भीतर पूर्ण की जाए, जिससे ई-बसों के संचालन में किसी प्रकार की बाधा न आए और यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे।
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि नगर निगम नगरीय क्षेत्र में नागरिकों को सुगम, सुरक्षित और किफायती परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। नगर निगम द्वारा ई-बसों के संचालन हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है। प्रथम चरण में सूत मिल बस अड्डे से बोनेर कट तक के लगभग 10 किलोमीटर लंबे मार्ग को ग्रीन कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां ई-बसों का नियमित संचालन सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ई-बस सेवा प्रारंभ होने से नागरिकों को बेहद कम लागत में सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा। विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों को रात्रि के समय सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी। यह पहल अलीगढ़ शहर की नगरीय परिवहन व्यवस्था को एक नई दिशा देने के साथ-साथ स्मार्ट और पर्यावरण-अनुकूल शहर की परिकल्पना को भी साकार करेगी।
समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त के साथ जॉइंट मजिस्ट्रेट/अपर नगर आयुक्त द्वितीय शुभांशु कटियार, अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव अपर जिला अधिकारी नगर किंशुक श्रीवास्तव, सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह ट्रैफिक पुलिस, परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।