वीवीआईपी मूवमेंट की व्यवस्था को चाक चौबंद कराने जुटा नगर निगम- नगर आयुक्त के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त ने अतिक्रमण और साफ सफ़ाई की समीक्षा

अलीगढ़: आगामी दिनांक 21 अगस्त, 2023 को पूर्व मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार  स्व0 श्री कल्याण सिंह जी की पुण्यतिथि के अवसर पर अलीगढ़ नगर निगम सीमा क्षेत्र में भारत सरकार व राज्य सरकार के वीवीआईपी अतिथियों के आगमन प्रस्तावित है। वीवीआईपी कार्यक्रम को देखते हुये नगरीय क्षेत्र में नगर निगम सम्बन्धी व्यवस्थाओं जैसे साफ सफाई, जल निकासी, पथ प्रकाश अतिक्रमण जल भराव नाला सफाई, आदि व्यवस्थाओं कराये जाने के लिये 08 सेक्टर बनाये गये है। प्रत्येक सेक्टर में 01 सेक्टर प्रभारी व 05 सहयोगी अधिकारी/कार्मिकों को तैनात किया गया है।

गुरुवार को नगर आयुक्त अमित आसेरी के निर्देश पर वीवीआईपी मूवमेंट के कार्यक्रम को देखते हुए अपर नगर आयुक्त ऋतु पूनिया ने स्वास्थ्य विभाग और प्रवर्तन विभाग के साथ समीक्षा की। अपर नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार प्रभात व पशु चिकित्सा व कल्याण अधिकारी राजेश वर्मा को वीवीआईपी आगमन के सभी रुट पर बेहतरीन साफ सफाई व आवारा पशुओं की रोकथाम व पॉलीथिन/ प्लास्टिक इस्तेमाल करने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बताया कि वीवीआईपी आगमन के लिए नगर निगम व्यवस्थाओं के लिए 8 सेक्टर बनाये गए है हर सेक्टर में 1 सेक्टर प्रभारी को व्यवस्था के लिए लगाया गया है साथ ही सिविल लाइन व शहर के लिए 2 वरिष्ठ नोडल अधिकारी लगाए गए है।

अपर नगर आयुक्त ऋतु पूनिया ने बताया कि 8 सेक्टर अंतर्गत:-

  • सेक्टर-1 बोनेर कट से एटा चुंगी चौराहे तक सेक्टर प्रभारी सहायक नगर आयुक्त(प्रथम) ठाकुर प्रसाद।
  • सेक्टर-2 एटा चुंगी से कयामपुर मोड़ तक  सेक्टर प्रभारी अधिशासी अभियन्ता निर्माण अशोक कुमार भाटी।
  • सेक्टर-3 कयामपुर मोड़ से क्वार्सी चौराहे तक  सेक्टर प्रभारी मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह।
  • सेक्टर-4 क्वार्सी चौराहे से सर्किट हाउस(डीआईजी कैम्प व क्वार्सी चौराहे से किशनपुर होते हुये नुमाइश ग्राउण्ड तक सेक्टर प्रभारी सहायक नगर आयुक्त(द्वितीय) पूजा श्रीवास्तव।
  • सेक्टर-5 सासनीगेट चैराहे से आगरा रोड इंटरचेंज वापिस आगरा रोड जीटी रोड होते हुये नुमाइश ग्राउण्ड तक सेक्टर प्रभारी कर निर्धारण अधिकारी आरपी सिंह।
  • सेक्टर-6 क्वार्सी चौराहे से पीएएसी तक सेक्टर प्रभारी उप नगर आयुक्त  राज किशोर प्रसाद।
  • सेक्टर-7 वीवीवीआई आगमन/कार्यक्रम स्थल नुमाइश ग्राउण्ड की सेक्टर प्रभारी प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार प्रभात को बनाया गया है।

अपर नगर आयुक्त ऋतु पूनिया ने कहा कोई भी पशुपालक  अपने पशुओं को सड़कों पर विचरण करने के लिए खुले में न छोड़े  यदि कोई पशु पालक अपने पशुओं को खुले में छोड़ता है तो उसके पशु को जब्त करते हुए जुर्माना वसूल किया जाएगा इसके साथ साथ इन रूट से अवैध अस्थाई अतिक्रमण स्वयं हटा लें अन्यथा नगर निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण ज़ब्त करने की कार्यवाही की जायेगी।

Loading

Translate »