वाराणसी: सेवा योजना कार्यालय वाराणसी एवं डॉ.घनश्याम सिंह पी. जी. कॉलेज सोयेपुर, लालपुर वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में 30.11.2024 प्रातः 10: 00 बजे वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया है।

rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर या QR CODE Scan कर आप सभी निःशुल्क पंजीयन कर सकते हैं। इसके लिए पासपोर्ट साइज का फोटो, अंक पत्र व प्रमाण पत्र. (Upload करना होगा) जाति प्रमाणपत्र का क्रमांक, मोबाइल नम्बर व पता होना चाहिए। अभ्यर्थी का user id और password बनाना होगा।
आपका सहयोग ही हमारी शक्ति है!
AVK News Services, एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार प्लेटफॉर्म है, जो आपको सरकार, समाज, स्वास्थ्य, तकनीक और जनहित से जुड़ी अहम खबरें सही समय पर, सटीक और भरोसेमंद रूप में पहुँचाता है।
हमारा लक्ष्य है – जनता तक सच्ची जानकारी पहुँचाना, बिना किसी दबाव या प्रभाव के। लेकिन इस मिशन को जारी रखने के लिए हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है।
यदि आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली खबरें उपयोगी और जनहितकारी लगती हैं, तो कृपया हमें आर्थिक सहयोग देकर हमारे कार्य को मजबूती दें।
आपका छोटा सा योगदान भी बड़ी बदलाव की नींव बन सकता है।