दिव्यांगजनों के लिए समावेशी, सुलभ और सहायक समाधान तैयार करने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की भूमिका को रेखांकित करने हेतु, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (DEPwD) और भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (ALIMCO) के संयुक्त तत्वावधान में 30 मई 2025 को बेंगलुरु में एक अत्यंत महत्वपूर्ण सम्मेलन “दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए एआई” का आयोजन किया जा रहा है।

इस सम्मेलन का उद्देश्य है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की परिवर्तनकारी क्षमता को प्रस्तुत करना, जिससे दिव्यांगजनों के जीवन को अधिक समावेशी, सुलभ और आत्मनिर्भर बनाया जा सके। सम्मेलन में वैश्विक स्तर के शिक्षाविद, तकनीकी विशेषज्ञ, नवप्रवर्तनकर्ता, नीति निर्माता, स्टार्टअप प्रतिनिधि और अन्य प्रमुख हितधारक भाग लेंगे। वे अत्याधुनिक एआई समाधानों पर विचार-विमर्श, प्रदर्शन और सहयोग हेतु एक मंच साझा करेंगे।
उद्घाटन और प्रमुख उपस्थिति
इस एक दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ DEPwD के सचिव श्री राजेश अग्रवाल के विशेष संबोधन से होगा। इसके साथ ही इसमें प्रो. पीवीएम राव (IIT दिल्ली) और प्रो. वेणु गोविंदराजू (बफेलो विश्वविद्यालय, अमेरिका) जैसी प्रतिष्ठित शख्सियतें भी शिरकत करेंगी।
प्रमुख सत्र
सम्मेलन में विभिन्न तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें एआई के सहारे दिव्यांगजनों की सहायता के नवीनतम आयामों पर चर्चा होगी। इनमें प्रमुख सत्र होंगे:
- मिशन एआई एक्सेसिबिलिटी
- मिशन एआई: दिव्यांगजनों को सक्षम करने के लिए सहायक तकनीक एवं उपकरणों में एआई का उपयोग
- राष्ट्रीय दिव्यांगता सहायता एआई चैटबॉट
- यूनिफाइड बेनिफिट्स इंटरफेस (UBI)
ये सत्र समावेशी नवाचारों, नीति-संरेखित समाधानों और व्यवहारिक एआई अनुप्रयोगों को प्रदर्शित करेंगे।
मुख्य आकर्षण
1. पैनल चर्चा:
“समावेशी भारत के लिए नवाचार” विषय पर आयोजित यह चर्चा देश-विदेश की अग्रणी संस्थाओं की भागीदारी से होगी। इसमें IIT, AIIMS, OpenAI, अनुवादिनी, CSIO, सर्वम एआई और कार्या इंक जैसे संस्थान शामिल होंगे।
2. एआई और सहायक तकनीक पर विशेष सत्र:
Microsoft, Lenovo, Bhashini, Stackgen, EquiBeing Foundation जैसे तकनीकी संगठनों द्वारा AI आधारित उपकरणों और समाधानों का अनुभव साझा किया जाएगा।
3. अनुभव साझा सत्र:
इस सत्र में अग्रणी नवप्रवर्तक और दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने वाले प्रेरक वक्ता अपनी जीवन यात्रा साझा करेंगे। इनमें प्रमुख हैं – एकांश अग्रवाल (स्वर स्मार्ट सॉल्यूशंस), गोपीकृष्णन एस. (Sanva.AI), अरमान अली (NCPEDP) और अन्य।
4. तकनीकी प्रदर्शन:
MEITY द्वारा आयोजित इंडिया एआई चैलेंज के अंतर्गत चुने गए स्टार्टअप और वैश्विक नवप्रवर्तक दृश्य, श्रवण, शारीरिक एवं बहु-दिव्यांगताओं के लिए सहायक समाधान प्रदर्शित करेंगे। प्रमुख प्रतिभागियों में Dot Inc (दक्षिण कोरिया), Torchit, Sunbots Innovations, Sohum Innovation Labs, Indic AI, BarrierBreak, और Khyaal शामिल हैं।
5. सांस्कृतिक प्रस्तुति:
Miracles on Wheels द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम रचनात्मकता, लचीलापन और प्रतिभा का अनूठा संगम प्रस्तुत करेगा, जो सम्मेलन को एक भावनात्मक और प्रेरणात्मक आयाम देगा।
समापन और भविष्य की दिशा
कार्यक्रम का समापन प्रश्नोत्तर सत्र के माध्यम से संवादात्मक रूप में किया जाएगा, जिसके पश्चात श्री राजेश अग्रवाल ‘आगे की राह’ विषय पर मार्गदर्शन देंगे। वे समावेशी एआई विकास के लिए एक रणनीतिक रोडमैप प्रस्तुत करेंगे, जो इस क्षेत्र में भविष्य की पहल और सहयोग का आधार बनेगा।