प्रयागराज, राष्ट्रीय सामाजिक संगठन एंटी क्राइम एंटी करप्शन एवं साइबर सेल, उ०प्र० के संयुक्त प्रयास से साइबर अपराध सुरक्षा जन जागरूकता अभियान एवं कार्यशाला का आयोजन आर्यकन्या इण्टर मीडिएट कॉलेज प्रयागराज परिसर में सुमन ठाकुर मण्डल प्रभारी प्रयागराज, साइबर सुरक्षा प्रभाग के संयोजन में आयोजित किया गया।

इस कार्यशाला में साइबर सेल प्रभारी सुमन ठाकुर तथा साइबर अपराध सेल से जय प्रकाश सिंह ASI, राहुल कुमार सब इंस्पेक्टर, सिपाही अनमोल कुमार सिंह एवं महिला पुलिस आरक्षी पूजा यादव द्वारा साइबर सुरक्षा एवं आर्थिक सुरक्षा संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों को साइबर सुरक्षा संबंधित व्यापक जानकारी देने के दौरान क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें एंटी क्राइम एंटी करप्शन के राष्ट्रीय सचिव विमल गुप्ता एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व आयुषी फाउण्डेशन आयुषेफ के अध्यक्ष डॉ श्याम देव ने सही जवाब देने वाले छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया सम्मानित होने वाले छात्राओं में प्रमुख श्रेया सोनी, वैष्णवी कुशवाहा, अदिति मिश्रा एवं फ़ाइजा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

आयुषी फाउण्डेशन (आयुषेफ) के संस्थापक अध्यक्ष एवं एंटी क्राइम एंटी करप्शन संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ श्याम देव, राष्ट्रीय सचिव विमल गुप्ता एवं महानगर अध्यक्ष समीर जैन द्वारा साइबर सेल उत्तर प्रदेश कार्यक्रम में उपस्थित सब इंस्पेक्टर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यातायात प्रभारी अंशु अग्रवाल एवं साइबर प्रभारी सुमन ठाकुर द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्या मीना प्रजापति एवं शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
कार्यशाला में नवनियुक्त साइबर सुरक्षा उत्तर प्रदेश प्रभारी एस.पी.ठाकुर, यातायात सुरक्षा मण्डल प्रभारी अंशु अग्रवाल एवं विद्यालय प्रबंधक सहित स्टॉप उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन यातायात प्रभारी प्रोफेसर अंशु अग्रवाल ने किया।