अलीगढ़ नगर निगम सीमा के अंतर्गत अवैध ई-रिक्शों के कारण हो रहे लगातार जाम और अव्यवस्थित यातायात को नियंत्रित करने हेतु नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया है। अब बिना पंजीकरण और लाइसेंस वाले ई-रिक्शों पर शिकंजा कसा जाएगा।

2 जून से शुरू होगा जोन वाइज अभियान
गुरुवार को एसपी ट्रैफिक प्रवीण कुमार यादव की अध्यक्षता में नगर निगम और परिवहन विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 2 जून से अवैध ई-रिक्शों के खिलाफ युद्धस्तर पर अभियान चलाया जाएगा। अब ई-रिक्शा को निर्धारित जोन के अनुसार ही संचालन करना होगा। निर्धारित जोन से बाहर पाए जाने वाले ई-रिक्शों को जब्त कर जुर्माना लगाया जाएगा।
ई-रिक्शा के लिए निर्धारित किए गए 4 ज़ोन
कर अधीक्षक बेचन प्रसाद ने जानकारी दी कि अलीगढ़ को ई-रिक्शा संचालन हेतु चार जोनों में बांटा गया है, जिनमें प्रत्येक जोन के लिए एक विशिष्ट रंग निर्धारित किया गया है:
प्रथम ज़ोन – पूर्वी ज़ोन (लाल रंग)
- कम्पनी बाग → दुबे का पड़ाव → गांधीआई तिराहा → क्वार्सी चौराहा → रामघाट रोड (दाहिनी ओर)
- कम्पनी बाग → दुबे का पड़ाव → अचलताल → नौरंगाबाद पुल → एटा चुंगी जीटी रोड (बायीं ओर)
- उपरोक्त दोनों मार्गों के मध्य का समस्त क्षेत्र
द्वितीय ज़ोन – पश्चिमी ज़ोन (हरा रंग)
- कम्पनी बाग → रसलगंज → तहसील तिराहा → सारसौल चौराहा (जीटी रोड) (बायीं ओर)
- कम्पनी बाग → हाथरस अड्डा → सासनी गेट चौराहा → मथुरा चेन्जर → खैरश्वर → नादापुल → सारसौल चौराहा (मथुरा रोड) (दाहिनी ओर)
- उपरोक्त दोनों मार्गों के मध्य का समस्त क्षेत्र
तृतीय ज़ोन – उत्तरी ज़ोन (नीला रंग)
- कम्पनी बाग → दुबे का पड़ाव → रामबाग तिराहा → क्वार्सी चौराहा (बायीं ओर) → महेशपुर फाटक → एफएम टावर तिराहा → सारसौल वाईपास
- कम्पनी बाग → मसूदाबाद चौराहा → तहसील तिराहा → सारसौल चौराहा → बरौला/क्वार्सी बाईपास (दाहिनी ओर)
चतुर्थ ज़ोन – दक्षिणी ज़ोन (पीला रंग)
- कम्पनी बाग → मदार गेट → खिरनी गेट → सासनी गेट चौराहा (आगरा रोड) (बायीं ओर)
- कम्पनी बाग → दुबे का पड़ाव चौराहा → अचल ताल → एटा चुंगी चौराहा (जीटी रोड) (दाहिनी ओर)
- उपरोक्त दोनों मार्गों के मध्य का समस्त क्षेत्र
12 निर्धारित रूट और 27 स्टैंड
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि नगर निगम द्वारा पूर्व में ही 12 रूट और 27 ई-रिक्शा स्टैंड निर्धारित किए जा चुके हैं। प्रत्येक रूट पर औसतन 200 ई-रिक्शा की सीमा तय की गई है, जिससे शहर में यातायात सुचारु और नियंत्रित रह सके।
नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस का यह सख्त अभियान न केवल अव्यवस्थित यातायात की समस्या को कम करेगा, बल्कि पंजीकृत और नियमबद्ध परिवहन को भी बढ़ावा देगा। 2 जून से लागू हो रहे इस नियम का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।