शुक्रवार सायं नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने वार्ड संख्या 30 का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद दिनेश भारद्वाज भी उनके साथ उपस्थित रहे। नगर आयुक्त ने वार्ड के विभिन्न हिस्सों की स्थिति का जायज़ा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने आज़ाद नगर की लगभग 15 वर्ष पुरानी जर्जर सड़क की स्थिति का संज्ञान लिया और अधिशासी अभियंता को तत्काल सड़क के पुनर्निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता पर दुरुस्त किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, नुमाइश ग्राउंड में स्थित मोक्षधाम के पुराने क्षतिग्रस्त कमरे का निरीक्षण कर नगर आयुक्त ने उसकी मरम्मत अथवा नव निर्माण हेतु जल्द प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश अधिशासी अभियंता (निर्माण) को दिए। उन्होंने कहा कि मोक्षधाम जैसी संवेदनशील व सामाजिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण स्थल की सुविधाओं का बेहतर होना आवश्यक है।

निरीक्षण में आईटीआई रोड पर सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत कराये जा रहे नाला निर्माण के कारण सड़क पर जगह जगह मलबा पड़े होने व अव्यवस्थित निर्माण को देखर नगर आयुक्त ने अधिशासी अभियंता निर्माण को तत्काल संबंधित ठेकेदार एजेंसी के विरुद्ध जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।
पार्षद दिनेश भारद्वाज द्वारा वार्ड में व्यापक सफाई अभियान की आवश्यकता को नगर आयुक्त को दिखाया गया, जिस पर नगर आयुक्त ने विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।
निरीक्षण में अधिशासी अभियंता बिजेंद्र पाल, अवर अभियंता रोहित पांडे, नरेंद सिंह विष्णु कुमार बंटी आदि मौजूद थे।