भारत में व्यावसायिक शिक्षा (वोकेशनल एजुकेशन) के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) और स्विट्ज़रलैंड की ईएचएल हॉस्पिटैलिटी बिज़नेस स्कूल ने आज नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के तहत वोकेशनल एजुकेशन ट्रेनिंग/वीईटी बाय ईएचएल डिप्लोमा (एडवांस) को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया। इस इवेंट ने एक ग्लोबल स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रोग्राम को भारत के स्किल सिस्टम से जोड़ा। इससे युवाओं को नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क (एनसीआरएफ) के तहत एकेडमिक क्रेडिट के साथ इंडस्ट्री-इंटीग्रेटेड ट्रेनिंग भी मिलेगी। इसके अलावा सीआईआई और इग्नू (आईजीएनओयू) ने एक एमओयू साइन किया। इस एमओयू के तहत सीआईआई-आईजीएनओयू करियर एज एकेडमी बनाई जाएगी। यह एकेडमी छात्रों को इग्नू के एकेडमिक फ्रेमवर्क के तहत उनके स्किल को आधिकारिक मान्यता देगी। इस पहल के ज़रिए सीआईआई और इग्नू मिलकर इंडस्ट्री-अलाइन्ड प्रोग्राम्स शुरू करेंगे।

इस इवेंट में एनसीवीईटी के अधिकारी, सीनियर इंडस्ट्री स्टेकहोल्डर और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विद्वान एक साथ आए, ताकि भारत के स्किल डेवलपमेंट सेक्टर में इस अहम बदलाव का जश्न मना सकें। समारोह में एनएसक्यूएफ से जुड़ा पहला अंतरराष्ट्रीय एडवांस डिप्लोमा प्रोग्राम लॉन्च किया गया। यह प्रोग्राम छात्रों को आईजीएनओयू के प्रोग्राम में लैटरल एंट्री की सुविधा भी देगा।
कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख अतिथियों में प्रो. उमा कंजीलाल, वाइस-चांसलर, इग्नू; डॉ. विनीता अग्रवाल और डॉ. नीना पाहुजा, एक्जीक्यूटिव मेंबर, एनसीवीईटी; प्रो. मार्कस वेंज़िन, सीईओ, ईएचएल ग्रुप; अनिल चड्ढा, मैनेजिंग डायरेक्टर, आईटीसी होटल्स; श्री अजीत डायस, एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट–एचआर, इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड; और लोकेश सभरवाल, वाइस प्रेसिडेंट, ऑपरेशंस, इंडिया एंड साउथवेस्ट एशिया, हयात होटल्स शामिल थे।

