राय व्योम फाउंडेशन रोहिणी सेक्टर 19 दिल्ली इकाई द्वारा 15 अगस्त 2025 को पूरे उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न सेक्टर 19 के पार्क में मनाया गया। आज का यह कार्यक्रम संस्था की अध्यक्ष डॉ. नीतू सिंह राय, वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती सविता चड्ढा, सतीश कुमार (उत्तरी दिल्ली जिला संरक्षक), श्रीमती ममता सोनी (राष्ट्रीय अध्यक्ष कला भारती फाउंडेशन), कुसुम मिश्रा जी के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। विशेष उपस्थिति रही माधुरी स्वर्णकार (प्रभारी सेक्टर 9), ज्योति राज (प्रभारी सेक्टर 24) एवं शिक्षिका सरोज गुप्ता एवं संध्या शर्मा जी की। कार्यक्रम का संयोजन राय व्योम फाउंडेशन रोहिणी सेक्टर 19 की प्रभारी मीना कुमारी जी एवं उप- प्रभारी रीटा हांगलू जी द्वारा किया गया।

राय व्योम फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क चल रही सेक्टर 19 की कक्षा के सभी 26 बच्चे कार्यक्रम में मौजूद रहे और कुछ बच्चों ने प्रस्तुति भी दी। पहले आयोजित मेंहदी एवं राखी बनाने की प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को प्रमाण पत्र और इनाम देकर प्रोत्साहित किया गया। अध्यक्ष एवं अतिथियों द्वारा लाए गए जरूरी समानों को भी बच्चों को बांटा गया।

दिल्ली के कई क्षेत्रों के साथ-साथ भारत के कुछ राज्यों में भी राय व्योम फाउंडेशन की शाखाएं काम कर रही हैं जिसमें स्थानीय लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है। राय व्योम फाउंडेशन का मुख्य कार्यालय मसूदपुर, वसंत कुंज, दिल्ली में स्थित है। भावना अरोड़ा ‘मिलन‘