
जय कन्हैया लाल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और “KPS फ्यूलिंग स्टेशन, नायरा एनर्जी लिमिटेड ,एवीके न्यूज़ सर्विसेज परिवार ने आज अपने प्रबंधक कृष्ण प्रताप सिंह का जन्मदिन बड़े उत्साह और आत्मीयता के साथ मनाया। इस अवसर पर संस्था के सदस्य, सहयोगी एवं शुभचिंतक एकत्र हुए और श्री कृष्णप्रताप जी को शुभकामनाएँ दीं। पूरे कार्यक्रम का वातावरण उल्लास, अपनत्व और कृतज्ञता से भरा रहा। मध्य प्रदेश के व्यूरो चीफ सूर्य प्रताप सिंह सहित उपिस्थत थे।
कृष्ण प्रताप सिंह संस्था की प्रगति और मार्गदर्शन में सदैव अग्रणी भूमिका निभाते आए हैं। संस्था के सदस्यों ने इस मौके पर उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उनका दूरदर्शी दृष्टिकोण प्रति समर्पण ही संस्था की सबसे बड़ी ताकत है। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मंगलगीत के साथ हुई। इसके बाद सहयोगियों ने श्री कृष्णप्रताप जी के व्यक्तित्व और उनके योगदान पर अपने विचार रखे। सभी ने उन्हें एक सशक्त मार्गदर्शक, प्रेरणादायी व्यक्तित्व और संवेदनशील नेता बताया।

इस अवसर पर केक काटा गया और सभी ने मिलकर उनकी दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और निरंतर सफलता की कामना की। अपने जन्मदिन पर शुभकामनाएँ स्वीकार करते हुए श्री कृष्णप्रताप जी ने कहा –
“एवीके न्यूज़ सर्विसेज मेरे लिए केवल एक संस्था नहीं, बल्कि परिवार है। इसका हर सदस्य मेरी ताकत और प्रेरणा है। आप सबके स्नेह और विश्वास से ही इस पवित्र दायित्व को निभा पा रहे हैं। मेरा संकल्प है कि हम सब मिलकर समाज को निष्पक्ष और सशक्त समाचार उपलब्ध कराते रहेंगे।” उन्होंने आगे कहा कि आने वाले वर्षों में एवीके न्यूज़ सर्विसेज तकनीक और शोध के नए आयाम जोड़ते हुए पाठकों तक और भी प्रामाणिक व प्रभावी सामग्री पहुँचाएगा।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और सामूहिक संकल्प के साथ हुआ, जिसमें सभी ने मिलकर यह दृढ़ निश्चय किया कि एवीके न्यूज़ सर्विसेज समाज के उत्थान और राष्ट्रहित की दिशा में सदैव सक्रिय रहेगा। जय कन्हैया लाल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और “KPS फ्यूलिंग स्टेशन, नायरा एनर्जी लिमिटेड के सभी कर्मचारियों ने श्री कृष्ण प्रताप जी को शुभकामनाएँ दीं।