भारतीय नौसेना के प्रथम प्रशिक्षण स्क्वाड्रन (1TS) के जहाज — आईएनएस तीर, आईएनएस शार्दूल और भारतीय तटरक्षक जहाज सरथि — ने सेशेल्स के पोर्ट विक्टोरिया से प्रस्थान किया। यह दौरा भारतीय नौसेना की लॉन्ग रेंज ट्रेनिंग डिप्लॉयमेंट के अंतर्गत चार दिनों तक चला और इसने भारत और सेशेल्स के बीच गहरे होते सामरिक, सांस्कृतिक और सामाजिक संबंधों को और मजबूती प्रदान की।
उच्चस्तरीय राजनयिक और सैन्य वार्ताएँ
इस दौरान 1TS के सीनियर ऑफिसर कैप्टन टिजो के जोसेफ, आईएनएस शार्दूल और आईसीजीएस सरथि के कमांडिंग ऑफिसर्स ने सेशेल्स के विदेश एवं पर्यटन मंत्री श्री सिल्वेस्ट्रे रेडेगॉन्ड और सेशेल्स डिफेंस फोर्स (SDF) के चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज मेजर जनरल माइकल रोसेट से भेंट की। चर्चाओं में भारत-सेशेल्स की स्थायी साझेदारी और रक्षा सहयोग पर जोर दिया गया।
डेक रिसेप्शन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान
पोर्ट कॉल के दौरान 1TS के जहाजों पर एक भव्य डेक रिसेप्शन का आयोजन हुआ, जिसमें सेशेल्स डिफेंस फोर्स के वरिष्ठ अधिकारी, भारतीय प्रवासी समुदाय, राजनयिक और अन्य गणमान्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर मेजर जनरल माइकल रोसेट ने क्षेत्रीय समुद्री सहयोग को मजबूत बनाने में भारतीय नौसेना के योगदान की सराहना की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

योग, संगीत और खेलों के माध्यम से दोस्ती
दौरे के दौरान संयुक्त योग सत्रों में स्थानीय नागरिकों और भारतीय समुदाय ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भारतीय नौसैनिक बैंड ने विक्टोरिया टाउन क्लॉक टॉवर पर अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया। वहीं, भारतीय नौसेना और सेशेल्स डिफेंस फोर्स के बीच खेले गए एक मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच ने दोनों सेनाओं के बीच आपसी सौहार्द और सहयोग की भावना को नई ऊर्जा दी।
सामुदायिक सेवा और मानवीय पहल
पोर्ट कॉल के दौरान समुदाय से जुड़ने की पहल भी की गई। प्वाइंट लारू के वृद्धाश्रम में आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया और स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इस मानवीय गतिविधि ने भारतीय नौसेना की मानवीय मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
प्रशिक्षण और व्यावसायिक सहभागिता
भारतीय नौसैनिक प्रशिक्षुओं के लिए यह दौरा अत्यंत समृद्ध अनुभव रहा। उन्होंने सेशेल्स कोस्ट गार्ड बेस और Maritime Training & Support Centre का दौरा किया। वहीं, क्रॉस-ट्रेनिंग विजिट के अंतर्गत सेशेल्स डिफेंस फोर्स के कर्मियों को छोटे हथियारों के संचालन और जहाजों पर अग्निशमन की बारीकियों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान सेशेल्स में मौजूद स्पेनिश नौसेना के जहाज ईएसपीएस नवार्रा के साथ भी पेशेवर संवाद आयोजित किए गए, जिससे बहुपक्षीय सहयोग का दायरा और विस्तृत हुआ।
महासागर दृष्टि और भारत की प्रतिबद्धता
यह दौरा न केवल भारत-सेशेल्स संबंधों को नई ऊँचाइयाँ प्रदान करता है, बल्कि भारतीय नौसेना की महासागर (Mutual and Holistic Advancement for Security and Growth Across Regions) दृष्टि को भी साकार करता है। यह पहल हिंद महासागर क्षेत्र में शांति, स्थिरता और परस्पर विकास को बढ़ावा देने का प्रतीक है।