उत्तर प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप महिला सुरक्षा, स्वालंबन और आत्मनिर्भरता को सशक्त करने हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति-5 के अंतर्गत अलीगढ़ नगर निगम ने एक और महत्वपूर्ण पहल की है। शनिवार को कमिश्नरी कार्यालय प्रांगण में लगभग 9.06 लाख रुपये की लागत से निर्मित आधुनिक पिंक शौचालय का लोकार्पण कोल विधायक अनिल पाराशर, मंडलायुक्त श्रीमती संगीता सिंह एवं नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

नगर आयुक्त ने बताया कि 6 सीट के इस पिंक टॉयलेट में महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। यहाँ महिला स्वास्थ्य और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए साफ-सुथरे शौचालयों के साथ सुरक्षित फीडिंग रूम की व्यवस्था भी की गई है, जिससे छोटे बच्चों के साथ आने वाली माताओं को विशेष राहत मिलेगी।
मंडलायुक्त श्रीमती संगीता सिंह ने कहा कि प्रतिदिन कमिश्नरी कार्यालय में आने वाली महिलाओं को अब किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। नगर निगम द्वारा आधुनिक सुविधाओं से युक्त पृथक पिंक टॉयलेट का निर्माण एक सराहनीय कदम है, जो महिला सम्मान और स्वच्छता दोनों को बढ़ावा देगा।
कोल विधायक अनिल पाराशर ने नगर निगम की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि शौचालय के संचालन और रखरखाव के लिए न्यूनतम शुल्क निर्धारित किया जाना आवश्यक है, ताकि गुणवत्ता और मानक हमेशा बनाए रखे जा सकें।
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि अलीगढ़ नगर निगम का प्रयास है कि मिशन शक्ति फेस-5 के तहत शहर में कम से कम 5 से 6 पिंक टॉयलेट का निर्माण किया जाए। इसके लिए प्रमुख बाजारों, व्यस्त मार्गों और महिलाओं के अधिक आवागमन वाले स्थानों को चिन्हित कर कार्ययोजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य स्थानों पर भी इस तरह की सुविधाओं का निर्माण शुरू किया जाएगा, ताकि महिलाओं को स्वच्छ सुरक्षित और सम्मानजनक सुविधा प्राप्त हो सके।