स्वच्छता सेवा अभियान के तहत नगर निगम अलीगढ़ ने सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब शहर की तंग गलियों से भी घर-घर से कचरा उठाया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार को उदय सिंह जैन रोड स्थित पुराने जलकल कैंपस में बनाए गए पहले ई-चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा एवं महापौर प्रशांत सिंघल ने पार्षदगणों की उपस्थिति में संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर 126 ई-रिक्शा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

लगभग 12 लाख रुपये की लागत से बने इस चार्जिंग स्टेशन में एक बार में 88 ई-रिक्शा को चार्ज करने की क्षमता है तथा यहां 126 वाहनों के लिए 24 घंटे चार्जिंग सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इन ई-रिक्शा की मदद से तंग गलियों के हर घर-घर से कचरा उठाया जाएगा, जिससे न केवल गली-मोहल्लों की सफाई व्यवस्था बेहतर होगी, बल्कि गंदगी एवं नालियों के जाम होने की समस्या से भी लोगों को राहत मिलेगी।
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले चार महीनों में नए वार्डों सहित कम से कम 80% घरों के कचरे को एकत्रित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है अलीगढ़ नगर निगम नागरिकों के सहयोग से घर-घर से कूड़ा संग्रहण की व्यवस्था को प्रभावी बनाएगा।
उन्होंने बताया कि ये ई-रिक्शा अर्बन कंपनी के माध्यम से संचालित किए जाएंगे। इन्हें 90 पार्षद वार्डों की उन गलियों में भेजा जाएगा जहां बड़े वाहन (टाटा एस टेंपो/टिप्पर) प्रवेश नहीं कर पाते। उन्होंने कहा कि 126 ई-रिक्शा की शुरुआत से सफाई व्यवस्था और अधिक प्रभावी बनेगी तथा शहरवासियों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा।

महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा कि नगर निगम का सतत प्रयास है कि शहर की हर गली और मोहल्ला कचरा मुक्त रखा जाए। पहले चरण में 126 ई-रिक्शा और यह चार्जिंग स्टेशन शुरू किया गया है। आने वाले समय में इसके सकारात्मक परिणामों को देखते हुए और अधिक ई-रिक्शा खरीदे जाएंगे, ताकि घर-घर से कचरा संग्रहण व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।
कार्यक्रम में उपसभापति दिनेश जादौन पार्षद राकेश ठाकुर पुष्पेंद्र सिंह जादौन, विनोद माहौर, राजकुमार, हाफिज़ अब्बासी, उमेद आलम, आसिफ अल्वी अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह, मुख्य अभियंता बी0के0 सिंह, अधिशासी अभियंता यांत्रिक अजय कुमार सक्सेना, विजय गुप्ता देशदीपक अहसान रब आदि मौजूद थे।