बिलासपुर: अचानक दो शेरों के अहमद जानकर बेलगहना इलाके के निवासियों में दहशत फैल गई है। ज्ञात हो पिछले दिनों से बाघिन और शावक को देखने के बाद ग्राम केकराडीह के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं सूचना मिलने के बाद वन विभाग टीम बाघिन व शावक की खोजबीन करने के साथ अलर्ट जारी कर दी है।

शेरों को देखकर लोग भागे
जानकारी के अनुसार बिलासपुर वन मंडल के बेलगहना वन परिक्षेत्र से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम केकराडीह के निकट जंगल में बाघिन को शावकों के साथ देखा गया। गांव की महिला सुमित्रा बाई यादव ने बताया कि बाधिन और शावक को देखने के बाद वे लोग अपनी जान बचाकर भाग निकले।
वन विभाग में शेरों की पतासाजी शुरू की
इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को सूचित कर दिया गया है। विभागीय टीम ने सूचना मिलने के बाद बाघिन और शावक की खोजबीन करना शुरुकर दिया है,कोटा वन परिक्षेत्र के एसडीओ अनिल भास्करन ने बताया कि बाघिन और शावक नहीं मिले हैं, लेकिन टीम लगातार सचिंग करने के साथ गांव में अलर्ट करती है ताकि किसी तरह की घटना न हो सके।