फिल्म “बड़ा करारा पूदणा” का ज़बर्दस्त ट्रेलर आउट, 7 नवम्बर 2025 को होगी रिलीज़

फिल्म “बड़ा करारा पूदणा” का ट्रेलर जारी किया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू कर दी है। यह एक भावुक पारिवारिक मनोरंजन फिल्म है, जो औरतों के साथ, मजबूती, पारिवारिक रिश्तों और पंजाब की रंगीन सांस्कृतिक आत्मा का जश्न मनाती है। इसकी कहानी लंदन की बहु-सांस्कृतिक पृष्ठभूमि में सेट है।

फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध डायरेक्टर परवीन कुमार (नी मैं सस कुटनी, दरड़ा) ने किया है। कहानी अमन सिद्धू ने लिखी है और संगीत गुरमीत सिंह ने तैयार किया है। इसमें उपासना सिंह, कुलराज रंधावा, शिबा आकाशदीप साबिर,राज धालीवाल, मननत सिंह और कमलजीत नीरू जैसे मशहूर कलाकार अपनी-अपनी अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं।

फिल्म “बड़ा करारा पूदणा” का ज़बर्दस्त ट्रेलर आउट, 7 नवम्बर 2025 को होगी रिलीज़

कहानी छह बिछड़ी बहनों की है, जो किस्मत के चलते दोबारा एकजुट होती हैं, जब उन्हें अचानक हुए गिद्धा मुकाबले में हिस्सा लेना पड़ता है। जो शुरुआत में सिर्फ यादों का मिलन होता है, वह आगे चलकर अपनी-अपनी ज़िंदगी की मुश्किलों से जूझने, टूटे रिश्तों को जोड़ने और एक-दूसरे मे ताक़त ढूंढने का सफ़र बन जाता है।

 ट्रेलर भावुक और सांस्कृतिक सार को खूबसूरती से दर्शाता है। यह फिल्म के बड़े स्तर, असली पंजाबी लोक-संगीत, परंपराओं से भरे नृत्य और सभी को जोड़ने वाली कहानी की एक झलक देती है।

“बड़ा करारा पूदणा”7 नवम्बर 2025 को दुनियाभर में रिलीज़ होगी। इस फिल्म के पीछे  EmVeeBee Media (P) Ltd की प्रोड्यूसर माधुरी भोसले का यह विश्वास है कि औरतों की अदम्य आत्मा, संस्कृति और भावनाओं की शक्ति को मनना ही असली सिनेमा है, जो पंजाबी बहन चारे को वैश्विक मंच तक ले जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »