अलीगढ़ के पुराने शहर की सूरते हाल बदलने के लिए अब जोर शोर से क़वायद शुरू हो गई है। पिछले दिनों कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में हुए प्रबुद्ध सम्मेलन में महापौर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के समक्ष शहर के कई लोगों ने पुराने शहर की हालत को बदलने का सुझाव दिया था। महापौर प्रशांत सिंघल व नगर आयुक्त ने प्रबुद्ध जन सम्मेलन में आये सुझावों पर अमल करते हुए इसकी शुरुआत अलीगढ़ की धार्मिक आस्था के प्रति अचल सरोवर से करने का निर्णय लिया है।

गुरुवार को महापौर और नगर आयुक्त ने दिल्ली से सिविल इंजीनियर और आर्किटेक्ट की पांच सदस्य टीम को बुलाकर अचल सरोवर से मदार गेट, मदार गेट से फूल चौराहे, सराफा बाजार से अब्दुल करीम चौराहा से महावीर गंज होते हुए सराय लावरिया तक पैदल भ्रमण किया। निरीक्षण में इस मार्ग को आधुनिक जन सुविधाओं से लेस बनाने के लिए महापौर व नगर आयुक्त ने सिविल इंजीनियर और आर्किटेक्ट की टीमों को अंडरग्राउंड केबलिंग, स्ट्रीट लैंप, सड़क निर्माण, पुराने तारों के गुच्चो को हटाने के साथ-साथ अब्दुल करीम चौराहे पर हाई मास्क लाइट लगाने व बाराद्वारी पर बने पुराने घंटाघर का कायाकल्प करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा।
महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा अलीगढ़ नगर निगम के इस बोर्ड के कार्यकाल को शहारवासी विकास और कायाकल्प के नाम से याद करेंगे अक्टूबर 2026 तक अलीगढ़ के कोने कोने को सवारने और स्वच्छता में सुधारने का लक्ष्य रखा गया है पुराने शहर की हालत को बदलने के लिए धार्मिक आस्था के प्रतीक अचल सरोवर से इसकी शुरुआत होने जा रही है।
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा पिछले दिनों शहर वासियों के साथ हुए संवाद कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण जनहित सुझाव सामने आए थे जिनमें से एक शहरी क्षेत्र में ब्यूटीफिकेशन को लेकर दिया गया था माननीय महापौर जी के साथ गहन मंथन के उपरांत अचल ताल से महावीर गंज बाराद्वारी चौराहे तक कायाकल्प करने की कार्य योजना तैयार की जा रही है जल्द इसको जमीनी रूप देने का प्रयास किया जाएगा।