बाल विकास पर राष्ट्रीय सेमिनार/ सतत पूनर्वास शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन 27, 28 व 29 नवंबर 2025 को सेमिनार हॉल, साइंस फैकेल्टी, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में नई सुबह इंस्टीट्यूट आँफ मेंटल हेल्थ एंड बिहेवियरल साइंसेज के बैनर तले आयोजित किया गया है जिसमें देशभर से मनोवैज्ञानिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता बच्चों के व्यवहारिक मनोवैज्ञानिक एवं सामाजिक विकास पर मंथन करेंगे।
कार्यक्रम के बारे में राष्ट्रीय सेमिनार के संयोजक एवं नई सुबह संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अजय तिवारी ने बताया कि भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली द्वारा सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें तीन दिनों तक देश के विभिन्न संस्थाओं से आए हुए विशेषज्ञ बाल विकास पर मंथन करेंगे तथा साइंटिफिक सेशन के दौरान शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। सायंकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सेमिनार में विशेष शिक्षक, पुनर्वास मनोवैज्ञानिक, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, मनोविज्ञान के छात्र एवं प्रोफेशनल्स सक्रिय भागीदारी करेंगे।
आयोजन में वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार तिवारी, डॉ अमित तिवारी, अनुराग तिवारी, राजीव सिंहा, गौरव चक्रवर्ती, अर्पिता मिश्रा सक्रिय भूमिका है।