नमामि गंगे ने काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर चलाया स्वच्छता अभियान
जन-मानस में स्वच्छता के प्रति भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से नमामि गंगे ने शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया। नमामि गंगे के स्वयंसेवकों ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत सफाई की और पर्यटकों व श्रद्धालुओं को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित भी किया । ‘गंगा की सफाई ही- गंगा की सच्ची पूजा है’ के उद्घोष संग सभी ने कपड़े के झोले और स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाई ।

गंगा को प्रदूषित करने वाली सामग्रियों को विसर्जित नहीं करने व सिंगल यूज पॉलिथीन का उपयोग न करने का संकल्प लिया । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि ‘स्वच्छता ही सेवा’ का उद्देश्य स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान करना है । स्वच्छता के महत्व को समझकर इसे अपना काम मानकर करने से संपूर्ण समाज स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसारित होता है । कहा कि गंगा की स्वच्छता बनाए रखना ही उसकी सच्ची पूजा है ।
यह एक सांस्कृतिक महायज्ञ है , जो न केवल पवित्रता का प्रतीक है, बल्कि एक स्वस्थ पर्यावरण और लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है । आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला, आशुतोष कुमार, रविप्रकाश शुक्ला, डाॅ शिवानंद, नीतीश साहू , देवेश, मोतीलाल, आंशू शामिल रहे ।

