बिलासपुर: राशन कार्ड में ई-केवायसी अपडेट नहीं कराने वालों का राशन इस बार रोक दिया गया है। राशन मिलना बंद होने से परेशान लोग अब खाद्य विभाग के चक्कर काट रहे हैं। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि केवायसी नहीं तो जनवरी का राशन नहीं, शासन के कठोर निर्णय लेने के बाद अब जिले के लाखों परिवारों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। पिछले एक साल से चल रही ढिलाई अब कार्डधारियों पर भारी पड़ने वाली है।

केवायसी नहीं कराने वाले खाद्य विभाग के दफ्तर में कर रहे फरियाद
सुप्रीम कोर्ट व केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद राज्य शासन ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य की ई-केवायसी अनिवार्य कर दिया है। विभाग लंबेसमय से मुनादी, सूचना और विज्ञापनों के माध्यम से लोगों से केवायसी कराने की अपील कर रहा था, लेकिन बड़ी संख्या में कार्डधारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। हितग्राहियों द्वारा निर्देशों का पालन नहीं होने पर शासन ने आवंटन रोकने का सख्त फरमान जारी किया है, तब जाकर हितग्राहियों की नींद टूट रही है,अब लोग अपने-अपने राशन कार्ड लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय के खाद्य विभाग के कार्यालय पहुंचकर ईकेवायसी अपडेट कराने में लग गए हैं। अधिकारियों से मिले आंकड़ों की बात करें तो बिलासपुर जिले में कुल पांच लाख 66 हजार राशन कार्ड हैं, जिनमें कुल 18 लाख 28 हजार सदस्य दर्ज हैं। विभागीय मुस्तैदी के बाद जिला खाद्य विभाग के कार्यालय में ई केवायसी कराने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है।
