वाराणसी: मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष जैन की अध्यक्षता में भारतेंदु सभागार कक्ष में आज 26 दिसम्बर ,2025 को शुक्रवार को मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक एवं तकनिकी संगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ़्रा) श्री अजय सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) श्री विकास कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(द्वितीय) श्री विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(तृतीय) श्री आयुष कुमार सिंह , वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) श्री पंकज केशरवानी,वरिष्ठ विद्युत इंजीनियर( ऑपरेशन) श्री धर्मेन्द्र यादव, वरिष्ठ विद्युत इंजीनियर(कर्षण)सर आर एन सिंह, मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अभिनव कुमार सिंह,वरिष्ठ मंडल आकंडा संसाधन प्रबंधक एवं राजभाषा अधिकारी श्री नवनीत कुमार वर्मा तथा स्टेशन राजभाषा समिति के सदस्यों समेत मंडल कार्यालय पर कार्यरत विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष जैन ने कहा कि मैं आप सभी को इस राजभाषा कार्यान्वयन समिति एवं संगोष्ठी की बैठक में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूँ। उन्होंने कहा वास्तव में यह हम सभी के लिए हार्दिक प्रसन्नता एवं गौरव की बात है कि रेलवे बोर्ड द्वारा वाराणसी मंडल को आदर्श मंडल के रूप में “आचार्य महावीर प्रसाद चल वैजयंती” पुरस्कार से आज सम्मानित किया जा रहा हैं। साथ ही नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, वाराणसी द्वारा हमारे कार्यालय को केंद्रीय सरकार कार्यालय वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य में शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। निश्चित ही इस सम्मान के पीछे स्टेशन एवं कार्यालय स्तर पर राजभाषा में किये जा रहे सराहनीय कार्य की भूमिका है। इस सम्मान के लिए मैं मंडल के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को बधाई देता हूँ।
आज तकनीकी गोष्ठी में कार्मिक विभाग द्वारा प्रस्तुति का आयोजन किया गया है। मंडल में राजभाषा का सराहनीय प्रयोग किया जा रहा है। पत्राचार, टिप्पणी, निरीक्षण, बैठकों के कार्यवृत्त इत्यादि में प्रायः शत-प्रतिशत हिंदी का प्रयोग किया जा रहा है। वेबसाइट के क्षेत्र में मंडल ने पिछली तिमाही की तुलना में सराहनीय प्रगति की है। मेरा आग्रह है कि जिन विभागों के वेबपेजों में अभी भी द्विभाषी सामग्री अपलोड नहीं है, वे द्विभाषी सामग्री अपलोड करें एवं इसकी नियमित मानीटरिंग करें।
उम्मीद है कि इसी प्रकार से आगे भी आप लोग मंडल में राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के क्षेत्र में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करते रहेंगे।
इसके पूर्व अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा)श्री अजय सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए कहा की हमें आशा और विश्वास है कि वाराणसी मंडल अन्य क्षेत्रो के साथ-साथ राजभाषा प्रयोग-प्रसार के क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति के शिखर पर अग्रसर होगा। आप सभी अवगत है कि यह मंडल राजभाषा की दृष्टि से “क” क्षेत्र में स्थित है, यहाँ हिंदी में काम करना न केवल संवैधानिक बल्कि नैतिकता दायित्व भी है। इसलिए हमारा विशेष दायित्व है कि इसमें किसी भी प्रकार की गिरावट न आने पाए।
विगत तिमाही राजभाषा की दृष्टि से मंडल के लिए उपलब्धियों से भरी रही है। वाराणसी मंडल को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की शील्ड व प्रशस्ति पुरस्कार तथा रेलवे बोर्ड द्वारा वाराणसी मंडल को आदर्श मंडल के रूप में “आचार्य महावीर प्रसाद चल वैजयंती” पुरस्कार से आज सम्मानित किया गया है। यह उपलब्धि आप सभी के सक्रिय सहयोग से ही संभव हो सकी है। मुझे आशा है कि आगे भी आपसे इसी प्रकार का सहयोग मिलता रहेगा। आज तकनीकी गोष्ठी में कार्मिक विभाग द्वारा प्रस्तुति से निश्चित रूप से हमारा मार्गदर्शन होगा और राजभाषा के प्रचार-प्रसार को और अधिक गति मिलेगी।
इस अवसर पर आयोजित तकनीकी गोष्ठी में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अभिनव कुमार सिंह ने न्याय के नैसर्गिक सिद्धांत (Principle of natural justice ),रेल सेवक आचरण अनुशासन एवं अपील अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी गई और बताया की रेल सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियम, 1968 के तहत अपील की जा सकती है । कर्मचारी अपने खिलाफ लगे दण्ड के आदेशों के खिलाफ उच्च प्राधिकारी के समक्ष 45 दिनों के अन्दर अपील कर सकते हैं । कोई भी रेल कर्मचारी, जिसे दण्ड (जैसे बर्खास्तगी, पदच्युति, वेतन वृद्धि रोकना आदि) दिया गया हो, वह उस आदेश के खिलाफ अपील कर सकता है। इस अवसर पर वाराणसी मंडल की त्रैमासिक पत्रिका काशी प्रतिविम्ब का विमोचन मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष जैन द्वारा पत्रिका से कवर हटाकर किया गया । इसके बाद सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पत्रिका का वितरण किया गया।
राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक एवं तकनीकी संगोष्ठी का संचालन करते हुए राजभाषा अधिकारी श्री नवनीत कुमार वर्मा ने राजभाषा पर सुझावों पर विस्तृत चर्चा की और किये गये सुधारों के बारे में सदस्यों को अवगत कराया । इस बैठक के दौरान राजभाषा प्रगति की समीक्षा की गयी,पिछले कार्यन्वयन समिति की बैठक के कार्यवृन्त की पुष्टि की गयी तथा अगली बैठक हेतु सुझाव लिए गये । धन्यवाद ज्ञापन राजभाषा अधिकारी नवनीत कुमार वर्मा सिंह द्वारा किया गया ।
अशोक कुमार