साल 2025 की शुरुआत में नगर निगम अलीगढ़ द्वारा पार्षदों के बैठने, नगर निगम बोर्ड अधिवेशन एवं कार्यकारिणी बैठकों के सुचारु और गरिमामय आयोजन के उद्देश्य से लगभग ₹14 करोड़ की लागत से नए अलीगढ़ सदन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया था। वर्ष 2025 के अंत तक यह महत्वाकांक्षी परियोजना अब अपने निर्माण के अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। आधुनिक सुविधाओं एवं नवीन तकनीक के समावेश के साथ अलीगढ़ सदन को शहर के एक नए लैंडमार्क के रूप में विकसित करने की तैयारियां नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा तेज़ी से की जा रही हैं।

जवाहर भवन में पुराने सदन के समक्ष स्थित भूखंड पर निर्मित हो रहे इस अत्याधुनिक अलीगढ़ सदन का नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने इंजीनियरिंग विभाग को निर्देश दिए कि नए वर्ष में होली के आसपास सदन से संबंधित सभी निर्माण एवं फिनिशिंग कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सदन में महापौर कक्ष, नगर आयुक्त कक्ष, पार्षद कक्ष, सभागार, मीटिंग हॉल, बाथरूम में लगने वाले समस्त सेनेटरी सामान, सभागार की सिटिंग चेयर, फर्नीचर, लाइटिंग, ग्लास एवं अन्य साज-सज्जा का कार्य विश्वस्तरीय एवं विख्यात कंपनियों के उच्च गुणवत्ता वाले सामान से ही कराया जाए, ताकि अलीगढ़ सदन एक आधुनिक, सुविधाजनक एवं भव्य पहचान बन सके।
नगर आयुक्त ने बताया कि इस परियोजना की स्वीकृत निविदा धनराशि ₹14.00 करोड़ है, जिसका निर्माण कार्य मै० ट्रिनिटी बिल्डटेक द्वारा कराया जा रहा है। निर्माण कार्य की शुरुआत 26 मार्च 2025 को हुई थी, जबकि इसकी निर्धारित पूर्णता तिथि 25 मार्च 2026 तय की गई है। लगभग 4111.82 वर्गमीटर क्षेत्रफल में निर्मित होने वाले इस भवन में भूतल, प्रथम तल एवं द्वितीय तल का निर्माण किया जा रहा है। भूतल पर 44-44 सीट क्षमता के दो पार्षदगण हॉल, महापौर कार्यालय, नगर आयुक्त कक्ष, महापौर मीटिंग हॉल, स्टेनो रूम, स्टाफ रूम, लिफ्ट तथा पुरुष एवं महिला शौचालय की व्यवस्था की गई है। प्रथम तल पर 188 सीट क्षमता का भव्य सदन हॉल, पोर्च, महापौर एवं नगर आयुक्त हेतु लाउंज एरिया, ओपन लाउंज तथा शौचालय निर्मित किए जा रहे हैं। वहीं द्वितीय तल पर 46 सीट क्षमता के दो पार्षदगण हॉल एवं शौचालय प्रस्तावित हैं।
उन्होंने बताया कि भूतल एवं प्रथम तल की स्लैब कास्टिंग पूर्ण हो चुकी है तथा द्वितीय तल की स्लैब के लिए स्टील बाइंडिंग का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। भूतल पर चिनाई का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा विद्युत सहित अन्य सेवाओं का कार्य प्रगति पर है, जबकि प्रथम तल पर भी चिनाई कार्य तेजी से किया जा रहा है।
महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा दृढ़ संकल्प और दृढ़ इच्छा शक्ति से किसी कार्य को यदि किया जाए तो निश्चित रूप से सफलता मिलती है नया सदन इसी का एक परिणाम है इस बोर्ड के कार्यकाल की एक स्वर्णिम उपलब्धि नया सदन है नए सदन में लिए जाने वाले हर निर्णय ऐतिहासिक होंगे।
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा नये सदन का निर्माण माननीय महापौर जी की दृढ़ इच्छा शक्ति का परिणाम है नया सदन बन जाने से माननीय पार्षदों के बैठने की व्यवस्था सुगम बनेगी साथ ही साथ महापौर कार्यालय, सचिव सचिवालय की कार्यप्रणाली भी प्रभावी बनेगी।