महापौर प्रशांत सिंघल व नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा की पहल पर आने वाले दिनों में ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व वाले अवंती बाई चौक की सूरत बदलने जा रही है। इस महत्वपूर्ण चौक के संस्कृतिक एवं ऐतिहासिक महत्व को बढ़ाने के लिए महापौर प्रशांत सिंघल ने पूर्व में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत 50 लाख की धनराशि इस चौक के सुंदरीकरण के लिए स्वीकृत कर दी थी और अब अगले 10 दिनों में नगर निगम द्वारा इसके सुंदरीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जाएगा।

शुक्रवार दोपहर नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर अवंती बाई चौक का निरीक्षण किया तथा स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की।
नगर आयुक्त ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि माननीय महापौर जी द्वारा पहले से 15 वे वित्त आयोग के अंतर्गत स्वीकृत लगभग 50 लाख रुपये की लागत से इस ऐतिहासिक चौक का सुंदरीकरण कराया जा रहा है जिससे यह चौक शहर की पहचान के रूप में और अधिक भव्य रूप में आने वाले दिनों में दिखाई देगा।
नगर आयुक्त ने बताया कि इस चौक के सुंदरीकरण कार्य के अंतर्गत चौक पर आधुनिक तकनीक एवं सांस्कृतिक महत्व को ध्यान में रखते हुए विभिन्न निर्माण एवं सजावटी कार्य कराए जाएंगे। प्रस्तावित कार्यों में एफआरपी (FRP) म्यूरल की स्थापना, जिसमें न्याय की देवी, भारतीय न्याय प्रणाली एवं भारतीय संस्कृति से जुड़े विषयों को कलात्मक रूप में दर्शाया जाएगा। चौक पर आधुनिक सीएनसी डेकोरेटिव पोल, एलईडी स्ट्रीट लाइटिंग, फोकस लाइट एवं एम्बिएंट लाइट की व्यवस्था की जाएगी, जिससे रात्रिकाल में चौक की सुंदरता और अधिक निखर सके।
उन्होंने बताया कि विद्युत व्यवस्था को सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाने के लिए अंडरग्राउंड केबलिंग, एचडीपीई पाइप, स्वचालित स्ट्रीट लाइट कंट्रोल पैनल, एमसीबी एवं अन्य आवश्यक विद्युत उपकरण लगाए जाएंगे।
निरीक्षण में नगर आयुक्त ने संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि कार्य गुणवत्ता मानकों के अनुरूप एवं निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किया जाए, साथ ही आमजन को न्यूनतम असुविधा हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा कि अवंती बाई चौक अलीगढ़ के गौरवशाली इतिहास और स्वाभिमान का प्रतीक है। इसके सुंदरीकरण से न केवल शहर की सुंदरता में वृद्धि होगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी अपने इतिहास और संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिलेगा। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि यह परियोजना शहरी सौंदर्यीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्य पूर्ण होने के उपरांत अवंती बाई चौक एक आकर्षक सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित सार्वजनिक स्थल के रूप में विकसित होगा।