वाराणसी के शतरंज चैंपियन बने अक्षत रस्तोगी

वाराणसी : काशी में पहली बार दिव्यांग चेस क्लब काशी द्वारा काशी चेस अकादमी के सहयोग से संत नारायण पुनर्वास संस्थान विद्यापीठ ब्लॉक रोड, शिवदासपुर, लहरतारा वाराणसी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर दिव्यांग बंधु डॉ उत्तम ओझा सदस्य सलाहकार बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि भविष्य में मंडल, राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर के दिव्यांग चेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

देश के माने जाने पुनर्वास विशेषज्ञ डॉ. डीबी मिश्रा को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  ने कहा कि दिव्यांग जनों के पुनर्वास में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका है खेल से दिव्यांगों का मनोबल बढ़ता है और पुनर्वास में तेजी आती है।

प्रतियोगिता में कुल 25 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के बीच कड़े एवं रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। शानदार प्रदर्शन करते हुए अक्षत रस्तोगी ने सभी खिलाड़ियों को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और चैंपियन बने। द्वितीय स्थान पर मनोज राय एवं तृतीय स्थान पर सुबोध राय रहे। प्रतियोगिता का सफल संचालन निर्णायक आर्यन वर्मा एवं सह-निर्णायक चंद्रकांत गुप्ता द्वारा किया गया। आयोजकों ने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया दी।

कार्यक्रम में प्रतियोगिता के संयोजक राकेश पांडेय, सुबोध राय, विनय चौरसिया, प्रदीप राजभर, रोहित रस्तोगी, अर्चना पांडेय, डॉ कल्पना दुबे व बडी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें। धन्यवाद ज्ञापन डॉ मनोज तिवारी द्वारा किया गया।

डॉ. मनोज कुमार तिवारी
मीडिया प्रभारी
Translate »