अनुसूचित वर्ग सम्मेलन बना जीरो वेस्ट कार्यक्रम- नगर निगम द्वारा कार्यक्रम को बनाया गया जीरोवेस्ट-नगर निगम की व्यवस्थाओं की चौतरफ़ा जनमानस ने की सराहना

नुमाइश ग्राउंड में आयोजित अनुसूचित वर्ग सम्मेलन  कार्यक्रम को अलीगढ़ नगर निगम ने 2 वरिष्ठ नोडल अधिकारी अपर नगर आयुक्त ऋतु पूनिया और राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में 8 नोडल अफसर 36 अधिकारी, 212 सामान्य कर्मी 1050 सफ़ाई कर्मचारी सहित 112 वाहनों से लैस 80 क्विक एक्शन टीमो की मदद से कार्यक्रम को जीरो वेस्ट कार्यक्रम बना दिया।

नुमाइश ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की भीड़ पुलिस पब्लिक जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने नुमाइश ग्राउंड कार्यक्रम स्थल और वीवीआईपी के आने जाने वाले मार्गों पर उम्दा सफाई व्यवस्था की सराहना की कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए होर्डिंग फ्लेक्स बैनर आदि प्रचार सामग्री को नगर आयुक्त अमित आसेरी के निर्देश पर कार्यक्रम समाप्त होते ही नगर निगम ने  अपनी क्विक एक्शन टीमो से उतरवाकर निस्तारित कराया।

नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा नुमाइश ग्राउंड में आयोजित  कार्यक्रम को नगर निगम के सभी अधिकारी व सफाई कर्मचारियों ने पूर्ण मनोयोग से मुस्तैद रहकर ज़ीरो वेस्ट बनाया नगरीय क्षेत्र में होने वाले ऐसे सभी कार्यक्रमों को जीरो वेस्ट बनाने का नगर निगम पूर्ण रूप से प्रयास करेगा।

Loading

Translate »