नगर आयुक्त ने एटूज़ेड को सुधार की दी आख़री मोहल्लत -भुजपुरा में गंदगी पर नगर आयुक्त भड़के-एसएफआई को अंतिम चेतावनी
अलीगढ़: बुधवार को नगर आयुक्त अमित आसेरी ने आगरा की ओर से अलीगढ़ में एंट्री के मुख्य मार्ग आगरा रोड फ्लावर के नीचे सासनी गेट चौराहा हाथरस अड्डा खिरनी गेट पुलिस चौकी गांधी पार्क बस अड्डा, माल गोदाम रोड, भुजपुरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आगरा रोड पर जगह-जगह कचरा पड़ा होने और सड़क पर गंदगी मिलने पर नगर आयुक्त एटूज़ेड कंपनी पर ख़ासे नाराज हुए आगरा रोड पर कचरे के पॉइंट से समय से कचरा नहीं उठाने और पुराना कचरा रोड किनारे पड़े होने पर नगर आयुक्त ने ए टू जेड कंपनी के प्लांट हेड समय सिंह की जमकर फटकार लगाई।