28 फरवरी तक गृहकर भुगतान पर 10% तक छूट : महापौर प्रशान्त सिंघल

महापौर प्रशान्त सिंघल की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यकारिणी द्वारा अलीगढ़ महानगर वासियों को आगामी 28 फरवरी तक गृहकर भुगतान करने पर 10% तक की छूट देने की घोषणा की गयी है । 

महापौर प्रशान्त सिंहल ने कहा कि अलीगढ़ महानगर वासियों को आगामी 28 फरवरी तक ई नगर सेवा पोर्टल के माध्यम से गृहकर का ऑनलाइन भुगतान करने पर 10 फीसदी एवम् कैश के माध्यम से भुगतान करने पर 7 फीसदी की छूट प्रदान की जाएगी । 

महापौर ने कहा कि महानगर वासियों की सुविधा हेतु हम सदैव समर्पित हैं । राज्य सरकार द्वारा आम जन की सुविधा हेतु ऑनलाइन पोर्टल संचालित है जिसके माध्यम से घर बैठे गृहकर का भुगतान कर सकते हैं । पोर्टल का url https://e-nagarsewaup.gov.in/ulbappsmain/home है ।नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा इस छूट का अधिक से अधिक शहरवासी गृह कर जमा करके लाभ उठाएं

Loading

Translate »