संसद में गुरुवार को हंगामे के बीच बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के “अंबेडकर इस द फैशन” वाले बयान को लेकर शुरू हुआ विवाद अब राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस केस तक पहुंच गया है।
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दो बीजेपी सांसदों – प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत – को गंभीर चोट पहुंचाई है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दावा किया कि “राहुल गांधी ने संसद में ताकत का इस्तेमाल किया। वे किस कानून के तहत अन्य सांसदों पर शारीरिक हमला कर सकते हैं?”
रिजिजू ने राहुल गांधी के मार्शल आर्ट कौशल पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, “क्या आपने कराटे और कुंग फू सीखा है, ताकि अन्य सांसदों को पीट सकें? संसद कुश्ती का अखाड़ा नहीं है।”
रिजिजू ने बताया कि उनके दो सहयोगी घायल हुए हैं और वे अस्पताल जाकर उनका हालचाल लेंगे। साथ ही, उन्होंने राहुल गांधी से माफी की मांग की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कथित तौर पर घायल सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से बातचीत की है।
“मुझे धक्का दिया गया, धमकाया गया”: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने इन आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसदों ने ही उन्हें और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संसद में जाने से रोका और धक्का-मुक्की की।
राहुल गांधी ने कहा, “मैं अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बीजेपी सांसद मुझे रोक रहे थे। उन्होंने मुझे धक्का दिया और धमकाया। मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ भी ऐसा ही हुआ। लेकिन हम इस तरह की धक्का-मुक्की से प्रभावित नहीं होते। यह संसद है, और हमें अंदर जाने का अधिकार है।”
संसद के बाहर और अंदर इस घटना को लेकर माहौल गर्म है, और अब देखना यह होगा कि इस मामले का अंजाम क्या होता है।